
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ,[ बद्दी ] 02 मार्च [ पंकज गोल्डी ] ! जोगिन्द्रा सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक बद्दी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मेहर चंद की वयोवृद्ध माता आशो देवी (103) का गत दिनों निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थी। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 8 मार्च को हवन पाठ रस्म किरया व 9 मार्च को धर्म शांति का कार्यक्रम उनके पैतृक गांव रिल्ली (घरेड) में रखा गया है। क्षेत्र में शतायु महिला के निधन पर जोगिन्द्रा बैंक के निदेशक संजीव कौशल, दून के पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी, नालका पंचायत के प्रधान, पूर्व प्रधान, राम लाल मौजी, बलबीर ठाकुर, हरदेव सैनी, क्षेत्र की पंचायत प्रधानों व प्रतिनिधियों ने गहरा शोक प्रकट कर परिवार के प्रति संवेदना जताई। भगवान शोकाकुल परिवार को दुख की इस घड़ी में हिम्मत प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को प्रभु चरणों मे स्थान दे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन ,[ बद्दी ] 02 मार्च [ पंकज गोल्डी ] ! जोगिन्द्रा सेंट्रल को ऑपरेटिव बैंक बद्दी के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मेहर चंद की वयोवृद्ध माता आशो देवी (103) का गत दिनों निधन हो गया। वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ थी। दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 8 मार्च को हवन पाठ रस्म किरया व 9 मार्च को धर्म शांति का कार्यक्रम उनके पैतृक गांव रिल्ली (घरेड) में रखा गया है।
क्षेत्र में शतायु महिला के निधन पर जोगिन्द्रा बैंक के निदेशक संजीव कौशल, दून के पूर्व विधायक परमजीत सिंह पम्मी, नालका पंचायत के प्रधान, पूर्व प्रधान, राम लाल मौजी, बलबीर ठाकुर, हरदेव सैनी, क्षेत्र की पंचायत प्रधानों व प्रतिनिधियों ने गहरा शोक प्रकट कर परिवार के प्रति संवेदना जताई। भगवान शोकाकुल परिवार को दुख की इस घड़ी में हिम्मत प्रदान करें और दिवंगत आत्मा को प्रभु चरणों मे स्थान दे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -