
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ,[ बद्दी ] 10 मार्च [पंकज गोल्डी ] ! डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी ने बद्दी तहसील के अंतर्गत 500 घरों में विभिन्न सब्जियों के बीज वितरित किये। कम्पनी के सी एस आर विंग जीवंती संस्था के प्रभारी तिलक शर्मा ने बताया कि कम्पनी ने अपने आसपास की पांच पंचायतों ढेला, मानपुरा, थाना, लोधिमाजरा व किशनपुरा के 500 घरों में गांवों में शुक्रवार को भिंडी, खीरा, टमाटर, मिर्च, कद्दू, और बीन्स आदि गर्मियों में उगाई जाने वाली सब्जियों के बीज वितरित किए। उन्होंने बताया कि ये बीज डाबर द्वारा चलाए गए सुपोषण अभियान "घर की बगिया" प्रोग्राम के अंतर्गत बांटे गए। एक घर के लिए 9 अलग अलग बीज दिए गए हैं जो गर्मियों में उगाए जाते हैं। डाबर ने पिछले वर्ष सितंबर माह में भी बीज बांटे थे जिससे लोगों ने दोबारा बीज देने के लिए अनुरोध किया था। अब तक घर की बगिया प्रोग्राम के अंतर्गत 10 से ज्यादा गांवों को जोड़ा जा चुका है। इस अवसर पर ढेला पंचायत की प्रधान नीलम चौधरी, थाना पंचायत के बलबीर, मोहिनी, ईश्वर, रमन दीप व नीलम आदि मौजूद रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन ,[ बद्दी ] 10 मार्च [पंकज गोल्डी ] ! डाबर इंडिया लिमिटेड कंपनी ने बद्दी तहसील के अंतर्गत 500 घरों में विभिन्न सब्जियों के बीज वितरित किये। कम्पनी के सी एस आर विंग जीवंती संस्था के प्रभारी तिलक शर्मा ने बताया कि कम्पनी ने अपने आसपास की पांच पंचायतों ढेला, मानपुरा, थाना, लोधिमाजरा व किशनपुरा के 500 घरों में गांवों में शुक्रवार को भिंडी, खीरा, टमाटर, मिर्च, कद्दू, और बीन्स आदि गर्मियों में उगाई जाने वाली सब्जियों के बीज वितरित किए।
उन्होंने बताया कि ये बीज डाबर द्वारा चलाए गए सुपोषण अभियान "घर की बगिया" प्रोग्राम के अंतर्गत बांटे गए। एक घर के लिए 9 अलग अलग बीज दिए गए हैं जो गर्मियों में उगाए जाते हैं। डाबर ने पिछले वर्ष सितंबर माह में भी बीज बांटे थे जिससे लोगों ने दोबारा बीज देने के लिए अनुरोध किया था। अब तक घर की बगिया प्रोग्राम के अंतर्गत 10 से ज्यादा गांवों को जोड़ा जा चुका है। इस अवसर पर ढेला पंचायत की प्रधान नीलम चौधरी, थाना पंचायत के बलबीर, मोहिनी, ईश्वर, रमन दीप व नीलम आदि मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -