
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , बद्दी 02 मई ! बद्दी पुलिस ने शहर के पॉश एरिया हाउसिंग बोर्ड फेस तीन में चल रहे देह व्यापार के मामले का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस संदर्भ में बिलासपुर व हमीरपुर जिला के दो लोगों को इस जुर्म में गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम के समय प्रभारी पुलिस थाना बददी राकेश रॉय अपनी टीम के साथ गश्त हेतु इलाका में मौजूद थे तो एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि फेस-3 के पास एक इमारत में अनित कुमार पुत्र सुंदर राम निवासी गांव फरोह तहसील झंडुत्ता, जिला बिलासपुर व ओशांत कुमार पुत्र किशोर चंद गांव ठकावा डा. झरातडी तह. भोटा जिला हमीरपुर, बाहर से लड़कियां लाकर देह व्यापार का धंधा कर रहे हैं। उपरोक्त गुप्त सूचना के आधार पर राकेश रॉय, प्रभारी पुलिस थाना बददी के पर्यवेक्षण में उचित योजना बना कर टीम द्वारा उक्त इमारत में नकली ग्राहक के साथ छापेमारी की गई तो इमारत में एक कमरे के अन्दर उपरोक्त आरोपी अनित कुमार व ओशांत कुमार के साथ एक लड़की बैठी मिली तथा एक अन्य बंद कमरा में योजना के तहत शामिल किए गए। लड़के के साथ एक लड़की पाई गई जो उपरोक्त आरोपी ओशांत कुमार व अनिल कुमार द्वारा इस प्रकार किराए की बिल्डिंग में लड़कियां रखकर देह व्यापार करने का धंधा किया जा रहा था। जिस पर पुलिस थाना बद्दी में प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग अधिनियम की धारा 3, 4 के अधीन अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि गलत कार्य करने वालों को किसी भी प्रकार से बक्शा नहीं जाएगा। इस टीम में एएसआई लखवीर, सीटी मनीष, एलसी दीक्षा, एलसी कुलदीप व एचएचसी ओंकार भी शामिल रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , बद्दी 02 मई ! बद्दी पुलिस ने शहर के पॉश एरिया हाउसिंग बोर्ड फेस तीन में चल रहे देह व्यापार के मामले का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस संदर्भ में बिलासपुर व हमीरपुर जिला के दो लोगों को इस जुर्म में गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर शाम के समय प्रभारी पुलिस थाना बददी राकेश रॉय अपनी टीम के साथ गश्त हेतु इलाका में मौजूद थे तो एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि फेस-3 के पास एक इमारत में अनित कुमार पुत्र सुंदर राम निवासी गांव फरोह तहसील झंडुत्ता, जिला बिलासपुर व ओशांत कुमार पुत्र किशोर चंद गांव ठकावा डा. झरातडी तह. भोटा जिला हमीरपुर, बाहर से लड़कियां लाकर देह व्यापार का धंधा कर रहे हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उपरोक्त गुप्त सूचना के आधार पर राकेश रॉय, प्रभारी पुलिस थाना बददी के पर्यवेक्षण में उचित योजना बना कर टीम द्वारा उक्त इमारत में नकली ग्राहक के साथ छापेमारी की गई तो इमारत में एक कमरे के अन्दर उपरोक्त आरोपी अनित कुमार व ओशांत कुमार के साथ एक लड़की बैठी मिली तथा एक अन्य बंद कमरा में योजना के तहत शामिल किए गए।
लड़के के साथ एक लड़की पाई गई जो उपरोक्त आरोपी ओशांत कुमार व अनिल कुमार द्वारा इस प्रकार किराए की बिल्डिंग में लड़कियां रखकर देह व्यापार करने का धंधा किया जा रहा था। जिस पर पुलिस थाना बद्दी में प्रिवेंशन ऑफ इम्मोरल ट्रैफिकिंग अधिनियम की धारा 3, 4 के अधीन अभियोग पंजीकृत कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि गलत कार्य करने वालों को किसी भी प्रकार से बक्शा नहीं जाएगा। इस टीम में एएसआई लखवीर, सीटी मनीष, एलसी दीक्षा, एलसी कुलदीप व एचएचसी ओंकार भी शामिल रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -