
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 21 मई [ पंकज गोल्डी ] !सडक सेफ्टी एंड अवेयरनेस क्लब की मासिक बैठक बददी के महाराणा प्रताप नगर सभागार में संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में क्लब की पिछली एक साल की कार्यप्रणाली पर मंथन किया गया और समस्त कार्यकलापों की चर्चा की गई कि कहां हम जिम्मेदारी निभाने में सफल रहे और कहां हम असफल रहे। क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चिंतन कुमार चौधरी ने बताया कि सर्वसम्मति से बरोटीवाला के कोटला निवासी संजीव चौधरी को उपाध्यक्ष, जसवीर ठाकुर कालूझिंडा निवासी को सह-सचिव व मीडिया प्रभारी ऋषि भारद्वाज शीतलपुर को नियुक्त किया गया। वहीं नए सदस्य के रूप में बसंती बाग निवासी सागर चंद को सदस्य बनाया गया। नवनियुक्त सभी सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि बददी शहर में बढ़ते यातायात आए दिन बढ़ रही दुर्घटना पर लगाम लगाने के लिए वह क्लब के कार्यों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेंगे। क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में क्लब द्वारा स्कूलों , विश्वविद्यालयों में जाकर युवाओं को यातायात नियमों के बारे में जागृत करने का अभियान चलाया जाएगा। बैठक में क्लब के संरक्षक डॉ श्रीकांत शार्म, अखिल मोहन अग्रवाल, कुलबीर आर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चिंतन चौधरी, हरीश आर्य, डा. संदीप सचदेवा, उद्योग संघ के अनिल मलिक, ट्रेड यूनियन से हरबंस राणा, गणेश दत्त शर्मा सहित 2 दर्जन सदस्य उपस्थित रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन [ बद्दी ] , 21 मई [ पंकज गोल्डी ] !सडक सेफ्टी एंड अवेयरनेस क्लब की मासिक बैठक बददी के महाराणा प्रताप नगर सभागार में संगठन के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में क्लब की पिछली एक साल की कार्यप्रणाली पर मंथन किया गया और समस्त कार्यकलापों की चर्चा की गई कि कहां हम जिम्मेदारी निभाने में सफल रहे और कहां हम असफल रहे। क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष चिंतन कुमार चौधरी ने बताया कि सर्वसम्मति से बरोटीवाला के कोटला निवासी संजीव चौधरी को उपाध्यक्ष, जसवीर ठाकुर कालूझिंडा निवासी को सह-सचिव व मीडिया प्रभारी ऋषि भारद्वाज शीतलपुर को नियुक्त किया गया।
वहीं नए सदस्य के रूप में बसंती बाग निवासी सागर चंद को सदस्य बनाया गया। नवनियुक्त सभी सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा कि बददी शहर में बढ़ते यातायात आए दिन बढ़ रही दुर्घटना पर लगाम लगाने के लिए वह क्लब के कार्यों में बढ़-चढक़र हिस्सा लेंगे। क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में क्लब द्वारा स्कूलों , विश्वविद्यालयों में जाकर युवाओं को यातायात नियमों के बारे में जागृत करने का अभियान चलाया जाएगा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बैठक में क्लब के संरक्षक डॉ श्रीकांत शार्म, अखिल मोहन अग्रवाल, कुलबीर आर्य, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चिंतन चौधरी, हरीश आर्य, डा. संदीप सचदेवा, उद्योग संघ के अनिल मलिक, ट्रेड यूनियन से हरबंस राणा, गणेश दत्त शर्मा सहित 2 दर्जन सदस्य उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -