
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ], 10 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] ! पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक संगठन बरोटीवाला इकाई की मासिक बैठक बरोटीवाला इकाई के प्रधान उदय राम चौधरी की अध्यक्षता में हुई। सभी पेंशनरों ने सरकार द्वारा पेंशनरों की मांगे पूरी न होने पर रोष जताया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्तासीन सरकार से उन्हें उम्मीद थी कि पेंशनरों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हल होगा। परन्तु बड़े दुख की बात है कि सरकार ने अभी तक पेंशनरों को उनके वेतन की बकाया राशि व 7 प्रतिशत महंगाई भत्ते की राशि का भुगतान नहीं किया। जबकि केंद्र सरकार द्वारा 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता केंद्रीय केंद्रीय कर्मचारियों को दे दिया है। उन्होंने मांग की है कि पेंशनरों का बकाया सभी वित्तीय लाभ व महंगाई भत्ते की बकाया किस्त शीघ्र जारी की जाए। इसके अलावा 65-70 व 75 साल की आयु पूरी होने पर मिलने वाले भत्ते को भी नई बेसिक पेंशन में समायोजित कर पेंशनरों को दिया जाए। मेडिकल बिलों के लिए बजट में शीघ्र प्रावधान किया जाए व बेसहारा पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की मांग को भी पूरा किया जाए। बैठक में महासचिव राम दास, जिला डेलीगेट ओम प्रकाश, व मदन लाल, प्यारा लाल, गीता राम, रामेश्वर, गीत राम तनवर, प्रेम चंद शास्त्री, महेंद्र सिंह, महेंद्र पाल, दीवान चंद, प्रीतम चंद, शंभू लाल समेत अनेक लोग उपस्थित थे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन [ बद्दी ], 10 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] ! पेंशनर्स एवं वरिष्ठ नागरिक संगठन बरोटीवाला इकाई की मासिक बैठक बरोटीवाला इकाई के प्रधान उदय राम चौधरी की अध्यक्षता में हुई। सभी पेंशनरों ने सरकार द्वारा पेंशनरों की मांगे पूरी न होने पर रोष जताया।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सत्तासीन सरकार से उन्हें उम्मीद थी कि पेंशनरों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर हल होगा। परन्तु बड़े दुख की बात है कि सरकार ने अभी तक पेंशनरों को उनके वेतन की बकाया राशि व 7 प्रतिशत महंगाई भत्ते की राशि का भुगतान नहीं किया। जबकि केंद्र सरकार द्वारा 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता केंद्रीय केंद्रीय कर्मचारियों को दे दिया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने मांग की है कि पेंशनरों का बकाया सभी वित्तीय लाभ व महंगाई भत्ते की बकाया किस्त शीघ्र जारी की जाए। इसके अलावा 65-70 व 75 साल की आयु पूरी होने पर मिलने वाले भत्ते को भी नई बेसिक पेंशन में समायोजित कर पेंशनरों को दिया जाए। मेडिकल बिलों के लिए बजट में शीघ्र प्रावधान किया जाए व बेसहारा पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर भेजने की मांग को भी पूरा किया जाए।
बैठक में महासचिव राम दास, जिला डेलीगेट ओम प्रकाश, व मदन लाल, प्यारा लाल, गीता राम, रामेश्वर, गीत राम तनवर, प्रेम चंद शास्त्री, महेंद्र सिंह, महेंद्र पाल, दीवान चंद, प्रीतम चंद, शंभू लाल समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -