
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] 10 अप्रैल [ पंकज गोल्डी ] ! क्योरटैक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला ने स्व अमित सिंगला का जन्मदिन उनके निवास स्थान व फैक्ट्री, गौ सदन में मिस्ठान बांटकर मनाया। इस अवसर पर अमित सिंगला सोशल वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन सुमित सिंगला ने कहा कि क्योरटैक ग्रुप के संस्थापक स्वर्गीय अमित सिंगला की याद में उनके जन्मदिन के अवसर पर प्रत्येक वर्ष बददी में रक्तदान शिविर लगाया जाता है और वृक्षारोपण किया जाता है। सुमित सिंगला ने इस मौके पर कहा की वे भाई के दिए गए संस्कारों पर आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं उसमें उनका बहुत बड़ा सहयोग है। इस बार यह 25वा ब्लड कैंप 12 अप्रैल बुधवार को आयोजित किया जाएगा। जिसका उद्घाटन प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू करेंगे। वहीं सी पी एस राम कुमार चौधरी, कई मंत्रीगण व अधिकारी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर सुमित सिंगला ने कहा कि उनके बड़े भाई स्वर्गीय अमित सिंगला उनके जीवन में मार्गदर्शक रहे हैं। इस मौके पर सुमित सिंगला की पूजनीय माता दर्शना देवी क्योरटेक ग्रुप की डिप्टी एम डी रिशु सिंगला विशेष तौर पर उपस्थित रहीं। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -