
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 02 मई ! नालागढ़ के बारियां में राज लक्ष्मी सामविद गुरूकुलम सैनिक स्कूल में उस समय ख़ुशी की लहर दौड़ गई जब ये खबर आई कि उनके स्कूल की टीम ने वरिष्ठ वर्ग की समूह गायन प्रतियोगिता में राष्ट्रिय स्तर पर दूसरा स्थान तथा कनिष्ठ वर्ग ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अनुव्रत विश्व भारती सोसाइटी, राजस्थान हर वर्ष इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है। जिसमें भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन, समूह गान प्रतियोगिता, एकल गान आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्गों में किया जाता है। इस वर्ष इन प्रतियोगिताओं का आयोजन केवल ऑनलाइन हुआ। इसी प्रतियोगिता में राज लक्ष्मी सामविद गुरूकुलम सैनिक स्कूल नालागढ़ के पांच छात्रों की टीम जिसमें आशीष यादव कक्षा-10, तथा विशेष चौहान, आरव चौधरी , आयूष सिंह तथा देवांश परमानन्द कक्षा-9 ने वरिष्ठ वर्ग की समूह गायन प्रतियोगिता में भाग लिया व राष्ट्रिय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया जिसके लिए प्रत्येक को ट्राफी, सर्टिफिकेट तथा 1000 रूपये से सम्मनित किया गया। इसी प्रकार इसी स्कूल के पांच छात्रों की टीम जिसमें आदित्य नारायण ,देवराज सिंह , कपिश सिंह,तथा अनिकेत गुप्ता कक्षा-7 ध्रुव शर्मा कक्षा-6ने कनिष्ठ वर्ग की समूह गायन प्रतियोगिता में भाग लेकर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसके लिए प्रत्येक को ट्रोफी तथा सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। इन दोनों टीमों ने संगीत अध्यापक श्री तरसेम चौहान की अगुवाई में इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया व ये दोनों स्थान प्राप्त किये I इन प्रतिगिताओं के कुल चार चरण थे I पहल सिटी स्तर, दूसरा जिला स्तर, तीसरा राज्य स्तर व चौथा राष्ट्रिय स्तर। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार गुप्ता ने संगीत अध्यापक, विजेता छात्रों तथा उनके अविभावकों को बधाई दी और कहा की आने वाले समय में राज लक्ष्मी सामविद गुरूकुलम सैनिक स्कूल नालागढ़ के छात्र हर क्षेत्र में अपने स्कूल का नाम रौशन करेंगे, उन्हें ये उम्मीद ही नही बल्कि पूरा विश्वास है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन [ बद्दी ] , 02 मई ! नालागढ़ के बारियां में राज लक्ष्मी सामविद गुरूकुलम सैनिक स्कूल में उस समय ख़ुशी की लहर दौड़ गई जब ये खबर आई कि उनके स्कूल की टीम ने वरिष्ठ वर्ग की समूह गायन प्रतियोगिता में राष्ट्रिय स्तर पर दूसरा स्थान तथा कनिष्ठ वर्ग ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
अनुव्रत विश्व भारती सोसाइटी, राजस्थान हर वर्ष इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करती है। जिसमें भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, निबंध लेखन, समूह गान प्रतियोगिता, एकल गान आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्गों में किया जाता है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस वर्ष इन प्रतियोगिताओं का आयोजन केवल ऑनलाइन हुआ। इसी प्रतियोगिता में राज लक्ष्मी सामविद गुरूकुलम सैनिक स्कूल नालागढ़ के पांच छात्रों की टीम जिसमें आशीष यादव कक्षा-10, तथा विशेष चौहान, आरव चौधरी , आयूष सिंह तथा देवांश परमानन्द कक्षा-9 ने वरिष्ठ वर्ग की समूह गायन प्रतियोगिता में भाग लिया व राष्ट्रिय स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया जिसके लिए प्रत्येक को ट्राफी, सर्टिफिकेट तथा 1000 रूपये से सम्मनित किया गया।
इसी प्रकार इसी स्कूल के पांच छात्रों की टीम जिसमें आदित्य नारायण ,देवराज सिंह , कपिश सिंह,तथा अनिकेत गुप्ता कक्षा-7 ध्रुव शर्मा कक्षा-6ने कनिष्ठ वर्ग की समूह गायन प्रतियोगिता में भाग लेकर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसके लिए प्रत्येक को ट्रोफी तथा सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
इन दोनों टीमों ने संगीत अध्यापक श्री तरसेम चौहान की अगुवाई में इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया व ये दोनों स्थान प्राप्त किये I इन प्रतिगिताओं के कुल चार चरण थे I पहल सिटी स्तर, दूसरा जिला स्तर, तीसरा राज्य स्तर व चौथा राष्ट्रिय स्तर।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार गुप्ता ने संगीत अध्यापक, विजेता छात्रों तथा उनके अविभावकों को बधाई दी और कहा की आने वाले समय में राज लक्ष्मी सामविद गुरूकुलम सैनिक स्कूल नालागढ़ के छात्र हर क्षेत्र में अपने स्कूल का नाम रौशन करेंगे, उन्हें ये उम्मीद ही नही बल्कि पूरा विश्वास है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -