
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 11 मई [ पंकज गोल्डी ] ! ग्राम पंचायत भटौलीकलां की प्रधान सोनु देवी बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राद्यिकरणा के सी.ई.ओ. ललित जैन से मिली व पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया । उन्होंने पंचायत की समस्याओं से उन्हें परिचित करवाया । उन्होंने सी.ई.ओ. बी.बी.एन.डी.ए. ललित जैन को बताया कि ग्राम पंचायत भटौलीकलां क्षेत्र की मुख्य पंचायत है व यहां उद्योगों की तो भरमार है वहीं इस पंचायत का क्षेत्र भी काफी बड़ा है। उन्होंने बताया कि बी.बी.एन.डी.ए. का कार्यालय भी उनकी पंचायत में है परन्तु बावजूद इसके उनकी पंचायत में विकास कार्यो के लिए फंड सबसे कम मिलता है। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित जैन जी ने अपने पहले कार्यकाल में उनकी पंचायत में काफी विकास कार्य करवाए व उन्हें इस बात की खुशी है कि सरकार ने इस काबिल अधिकारी की उनके क्षेत्र में न्युक्ति की है। इसके अलावा पंचायत से संबधित कुछ कार्यों के बारे में प्रधान सोनु देवी ने सी.ई.ओ. बी.बी.एन.डी.ए. को परिचित करवाया। सी.ई.ओ. बी.बी.एन.डी.ए. ललित जैन का कहना है कि उनका मुख्य उेदश्य बी.बी.एन. क ो सुंदर , साफ सूथरा व प्रदूषण रहित करना है जिसके लिए उन्हें पंचायतों के सहयेाग की भी जरूरत है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन [ बद्दी ] , 11 मई [ पंकज गोल्डी ] ! ग्राम पंचायत भटौलीकलां की प्रधान सोनु देवी बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ विकास प्राद्यिकरणा के सी.ई.ओ. ललित जैन से मिली व पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया । उन्होंने पंचायत की समस्याओं से उन्हें परिचित करवाया । उन्होंने सी.ई.ओ. बी.बी.एन.डी.ए. ललित जैन को बताया कि ग्राम पंचायत भटौलीकलां क्षेत्र की मुख्य पंचायत है व यहां उद्योगों की तो भरमार है वहीं इस पंचायत का क्षेत्र भी काफी बड़ा है।
उन्होंने बताया कि बी.बी.एन.डी.ए. का कार्यालय भी उनकी पंचायत में है परन्तु बावजूद इसके उनकी पंचायत में विकास कार्यो के लिए फंड सबसे कम मिलता है। उन्होंने कहा कि मुख्य कार्यकारी अधिकारी ललित जैन जी ने अपने पहले कार्यकाल में उनकी पंचायत में काफी विकास कार्य करवाए व उन्हें इस बात की खुशी है कि सरकार ने इस काबिल अधिकारी की उनके क्षेत्र में न्युक्ति की है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसके अलावा पंचायत से संबधित कुछ कार्यों के बारे में प्रधान सोनु देवी ने सी.ई.ओ. बी.बी.एन.डी.ए. को परिचित करवाया। सी.ई.ओ. बी.बी.एन.डी.ए. ललित जैन का कहना है कि उनका मुख्य उेदश्य बी.बी.एन. क ो सुंदर , साफ सूथरा व प्रदूषण रहित करना है जिसके लिए उन्हें पंचायतों के सहयेाग की भी जरूरत है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -