



- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 29 मई [ विशाल सूद ] ! जवाहर नवोदय विद्यालय शिमला में दिनांक 28.05.2025 वी 29.05.2025 को आयोजित क्लस्टर स्तर की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के चार जिलों के छात्र वी छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में भाग लिया और अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमति संगीता शोणिक ने छात्रों की इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और उन्हें भविष्य में भी इसी तरह की सफलता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रधानाचार्य जी ने प्रतियोगिता को सफलता पूर्वक करवाने के लिए इन्दिरा गांधी खेल परिसर से आए निर्णायक मण्डल श्री अभय लखनपाल , टेबल टैनिस प्रशिक्षक व श्री यशवर्धन चंदेल जी का भी आभार व्यक्त किया| इस आयोजन में विध्यालय खेल प्रशिक्षक कुमारी गीता व श्री धर्मिन्दर जी का भी अभूतपूर्व योगदान रहा | अंडर- 14 (छात्रा वर्ग) - कुमारी सोनाक्षी, जिला सिरमौर ने प्रथम स्थान व कुमारी भव्या नेगी, जिला शिमला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर- 14 (छात्र वर्ग) - मास्टर अथर्व शर्मा , जिला कांगड़ा ने प्रथम स्थान व मास्टर अंश चौहान , जिला शिमला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर- 17 (छात्रा वर्ग) - कुमारी अंशिका , जिला सिरमौर ने प्रथम स्थान व कुमारी अनन्या, जिला शिमला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर- 17 (छात्र वर्ग) - मास्टर निरंजन सैनी , जिला कांगड़ा ने प्रथम स्थान व मास्टर सूरज रांट| , जिला शिमला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर- 19 (छात्रा वर्ग) - कुमारी मनप्रीत कौर, जिला सिरमौर ने प्रथम स्थान व कुमारी अराध्य, जिला शिमला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर- 19 (छात्र वर्ग) - मास्टर अदित्या ठाकुर , जिला कांगड़ा ने प्रथम स्थान व मास्टर जगजोत चौधरी , जिला शिमला ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय परिवार को अपनी इस उपलब्धि पर गर्व है और हम अपने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -