*उपमुख्यमंत्री ने किया पंचायत कार्यालय एवं सामुदायिक केंद्र छेत्रां का लोकार्पण, छेत्रां पंचायत में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ देने की घोषणा*
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
ऊना, 30 अक्तूबर [ विशाल सूद ] ! उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत संतोषगढ़–जैजों सड़क का 500 करोड़ रुपये की लागत से स्तरोन्नयन किया जाएगा। इसके लिए पीएम गति शक्ति परियोजना के अंतर्गत डीपीआर तैयार की जा रही है। इस परियोजना के माध्यम से बल्क ड्रग पार्क तक फोरलेन सुविधा विकसित की जाएगी। वे गुरुवार को ग्राम पंचायत छेत्रां में नव निर्मित पंचायत घर एवं सामुदायिक केंद्र के लोकार्पण के उपरांत जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यह 2 मंजिला भवन ग्राम पंचायत द्वारा स्वयं निर्मित किया गया है और मात्र 70 लाख रुपये की लागत से किफायती ढंग से तैयार किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने पंचायत द्वारा संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए भवन के निर्माण की सराहना की। उन्होंने छेत्रां पंचायत में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि छेत्रां पंचायत में सड़क सुधार एवं विस्तार के लिए 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, ताकि सड़कों के साथ-साथ नालियों का निर्माण भी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि अमराली में 25 मीटर ऊंचाई पर 25 लाख लीटर क्षमता का जल भंडारण टैंक बनाया जा रहा है। इसके नीचे एक कॉफी हाउस जैसी सुविधा लोगों के लिए विकसित की जाएगी। यह संपूर्ण 24 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है, जिसके 3.50 करोड़ रुपये के टेंडर जारी हो चुके हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विकास दलगत राजनीति से परे है। हमारा उद्देश्य है कि हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और सबका कार्य प्राथमिकता से हो। उन्होंने कहा कि ‘बीत क्षेत्र’ में जल प्रबंधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। कभी पानी के संकट से जूझने वाला बीत आज हर घर और हर खेत तक जल सुविधा से परिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि 75 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना ‘बीत एरिया फेज-2’ पर कार्य जोरों पर है। इस योजना के तहत स्वां नदी से पानी उठाकर पालकवाह में 11 लाख लीटर क्षमता वाले टैंक तक पहुँचाया जाएगा, जहाँ से 43 किलोमीटर मुख्य पाइपलाइन और 80 किलोमीटर वितरण तंत्र के माध्यम से 28 गांवों की लगभग 50 हजार कनाल भूमि को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी। उन्होंने बताया कि फेज-1 के तहत 44 करोड़ रुपये की लागत से 18 नलकूपों के माध्यम से किसानों तक पानी पहुँचाने का कार्य पूरा किया गया था। सतत प्रयासों के चलते कभी बंजर कहा जाने वाला बीत क्षेत्र आज नकदी फसलों का गढ़ बन चुका है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 24 करोड़ रुपये की लागत से पूबोवाल, बालीवाल, हरोली और नगनोली में जलशक्ति विभाग की योजनाएं पूरी की गई हैं। श्री अग्निहोत्री ने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए एमसीएडी कंपोनेंट के तहत 100 करोड़ रुपये की नई सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है। इसके अंतर्गत क्षेत्र को तीन क्लस्टर – टाहलीवाल, हरोली और खड्ड में विभाजित कर आधुनिक तकनीक से सिंचाई तंत्र को सशक्त बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि भभौर साहिब से पोलियां बीत तक 175 करोड़ रुपये की नई पेयजल योजना भी तैयार की जा रही है। क्षेत्र के लगभग हर गांव में जनता की सुविधा के लिए ट्यूबवेल लगाए जा चुके हैं। अब तक 218 ट्यूबवेल स्थापित किए जा चुके हैं और शेष आवश्यकताओं को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तालाबों का संरक्षण और सौंदर्यीकरण भी सरकार की प्राथमिकता में है। हाल ही में हीरां और बीटन पंचायतों में तालाबों के पुनरोद्धार हेतु 2–2 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह पूर्ण विकसित हरोली के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल, पानी और बिजली के क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व कार्यों ने हरोली को विकास का मॉडल क्षेत्र बना दिया है। छेत्रां पंचायत के प्रधान विकास सिंह ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का हार्दिक स्वागत किया और पंचायत को निरंतर विकास की राह पर अग्रसर रखने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गई धनराशि से बाबा भर्तृहरि मंदिर परिसर में 25 लाख रुपये की लागत से शेड का निर्माण किया गया है। पंचायत में 4 ओपन एयर जिम और 3 रेन शेल्टर बनाए गए हैं। इसके अलावा हौदों का निर्माण, पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं के कार्य और सड़क सुधार कार्य भी सफलतापूर्वक संपन्न किए गए हैं। प्रधान ने पंचायत की कुछ महत्वपूर्ण मांगें भी उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखीं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, धर्मपुर की प्रधान सुभद्रा चौधरी, नगनोली के प्रधान मेहताब ठाकुर, हरोली की प्रधान रमन कुमारी, पालकवाह के पूर्व प्रधान संदीप अग्निहोत्री, कांग्रेस एससी सेल के प्रधान जसपाल जस्सा, दुलैहड़ के प्रधान नंदलाल, हिमकैप्स कॉलेज के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह, एसडीएम विशाल शर्मा, डीएसपी मोहन रावत, जिलापंचायत अधिकारी श्रवण कुमार सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
ऊना, 30 अक्तूबर [ विशाल सूद ] ! उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के तहत संतोषगढ़–जैजों सड़क का 500 करोड़ रुपये की लागत से स्तरोन्नयन किया जाएगा। इसके लिए पीएम गति शक्ति परियोजना के अंतर्गत डीपीआर तैयार की जा रही है। इस परियोजना के माध्यम से बल्क ड्रग पार्क तक फोरलेन सुविधा विकसित की जाएगी।
वे गुरुवार को ग्राम पंचायत छेत्रां में नव निर्मित पंचायत घर एवं सामुदायिक केंद्र के लोकार्पण के उपरांत जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यह 2 मंजिला भवन ग्राम पंचायत द्वारा स्वयं निर्मित किया गया है और मात्र 70 लाख रुपये की लागत से किफायती ढंग से तैयार किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने पंचायत द्वारा संसाधनों का बेहतर उपयोग करते हुए भवन के निर्माण की सराहना की। उन्होंने छेत्रां पंचायत में सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि छेत्रां पंचायत में सड़क सुधार एवं विस्तार के लिए 10 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं, ताकि सड़कों के साथ-साथ नालियों का निर्माण भी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि इससे स्थानीय लोगों को सुगम आवागमन की सुविधा मिलेगी।
उन्होंने कहा कि अमराली में 25 मीटर ऊंचाई पर 25 लाख लीटर क्षमता का जल भंडारण टैंक बनाया जा रहा है। इसके नीचे एक कॉफी हाउस जैसी सुविधा लोगों के लिए विकसित की जाएगी। यह संपूर्ण 24 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट है, जिसके 3.50 करोड़ रुपये के टेंडर जारी हो चुके हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विकास दलगत राजनीति से परे है। हमारा उद्देश्य है कि हर व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे और सबका कार्य प्राथमिकता से हो।
उन्होंने कहा कि ‘बीत क्षेत्र’ में जल प्रबंधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हुए हैं। कभी पानी के संकट से जूझने वाला बीत आज हर घर और हर खेत तक जल सुविधा से परिपूर्ण है। उन्होंने कहा कि 75 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली उठाऊ पेयजल योजना ‘बीत एरिया फेज-2’ पर कार्य जोरों पर है। इस योजना के तहत स्वां नदी से पानी उठाकर पालकवाह में 11 लाख लीटर क्षमता वाले टैंक तक पहुँचाया जाएगा, जहाँ से 43 किलोमीटर मुख्य पाइपलाइन और 80 किलोमीटर वितरण तंत्र के माध्यम से 28 गांवों की लगभग 50 हजार कनाल भूमि को सिंचाई सुविधा प्राप्त होगी।
उन्होंने बताया कि फेज-1 के तहत 44 करोड़ रुपये की लागत से 18 नलकूपों के माध्यम से किसानों तक पानी पहुँचाने का कार्य पूरा किया गया था। सतत प्रयासों के चलते कभी बंजर कहा जाने वाला बीत क्षेत्र आज नकदी फसलों का गढ़ बन चुका है।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि 24 करोड़ रुपये की लागत से पूबोवाल, बालीवाल, हरोली और नगनोली में जलशक्ति विभाग की योजनाएं पूरी की गई हैं।
श्री अग्निहोत्री ने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र के लिए एमसीएडी कंपोनेंट के तहत 100 करोड़ रुपये की नई सिंचाई योजना स्वीकृत की गई है। इसके अंतर्गत क्षेत्र को तीन क्लस्टर – टाहलीवाल, हरोली और खड्ड में विभाजित कर आधुनिक तकनीक से सिंचाई तंत्र को सशक्त बनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भभौर साहिब से पोलियां बीत तक 175 करोड़ रुपये की नई पेयजल योजना भी तैयार की जा रही है। क्षेत्र के लगभग हर गांव में जनता की सुविधा के लिए ट्यूबवेल लगाए जा चुके हैं। अब तक 218 ट्यूबवेल स्थापित किए जा चुके हैं और शेष आवश्यकताओं को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि तालाबों का संरक्षण और सौंदर्यीकरण भी सरकार की प्राथमिकता में है। हाल ही में हीरां और बीटन पंचायतों में तालाबों के पुनरोद्धार हेतु 2–2 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह पूर्ण विकसित हरोली के निर्माण के लिए संकल्पबद्ध हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पुल, पानी और बिजली के क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व कार्यों ने हरोली को विकास का मॉडल क्षेत्र बना दिया है।
छेत्रां पंचायत के प्रधान विकास सिंह ने उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री का हार्दिक स्वागत किया और पंचायत को निरंतर विकास की राह पर अग्रसर रखने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि उपमुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की गई धनराशि से बाबा भर्तृहरि मंदिर परिसर में 25 लाख रुपये की लागत से शेड का निर्माण किया गया है।
पंचायत में 4 ओपन एयर जिम और 3 रेन शेल्टर बनाए गए हैं। इसके अलावा हौदों का निर्माण, पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं के कार्य और सड़क सुधार कार्य भी सफलतापूर्वक संपन्न किए गए हैं। प्रधान ने पंचायत की कुछ महत्वपूर्ण मांगें भी उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखीं।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष रणजीत राणा, धर्मपुर की प्रधान सुभद्रा चौधरी, नगनोली के प्रधान मेहताब ठाकुर, हरोली की प्रधान रमन कुमारी, पालकवाह के पूर्व प्रधान संदीप अग्निहोत्री, कांग्रेस एससी सेल के प्रधान जसपाल जस्सा, दुलैहड़ के प्रधान नंदलाल, हिमकैप्स कॉलेज के अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह, एसडीएम विशाल शर्मा, डीएसपी मोहन रावत, जिलापंचायत अधिकारी श्रवण कुमार सहित अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -