
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 12 ऑक्टूबर [ विशाल सूद ] ! जिला शिमला टेबल टैनिस प्रतियोगिता के अंतिम दिन ब्वॉयज अंडर 11 वर्ग के फाइनल में सार्थक आनंद ने आगमवीर को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस वर्ग में तीसरे स्थान पर अयांश व पृथ्वेश रहे। इसके अलावा गल्र्ज अंडर 13 वर्ग के फाइनल में हिमान्या कश्यप ने नायशा को हराकर खिताब जीता। इस वर्ग में गीतांजलि व सानवी सूद ने तीसरे स्थान रहीं। ब्वॉयज अंडर 13 वर्ग के फाइनल में सात्विक गौतम ने अंशवीर को हराया। इस वर्ग में आरव गुप्ता व अदवय ब्राम्टा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसी तरह अंडर 15 गल्र्ज वर्ग के फाइनल में अरारत्रिका ने अदविका को हराया, जबकि आध्या द्विवेदी व मिहिका डोगरा ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि अंडर 15 ब्वॉयज वर्ग के फाइनल में युग ने अदवय ब्राम्टा को हराया और खिताब अपने नाम किया, जबकि इस वर्ग में अंशवीर व सात्विक गौतम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा गल्र्ज अंडर 17 वर्ग के फाइनल में अरारत्रिका ने अर्शिया महाजन को हराया, जबकि इस वर्ग में आध्या द्विवेदी व अदविका कौशिक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। ब्वॉयज अंडर 17 वर्ग के फाइनल में तनय रावत ने युग को हराया और खिताब जीता। इस वर्ग मेें नवेध्यम व अदवय ब्राम्टा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गल्र्ज अंडर 19 वर्ग के फाइनल में दिशिता नारंग ने अरारत्रिका को हराया, जबकि इस वर्ग में नायशा व आध्या द्विवेदी ने तीसरा स्थान हासिल किया। ब्वॉयज अंडर 19 वर्ग के फाइनल मेें नवेध्यम ने युग को हराया, जबकि अदवय व अंशवीर तीसरे स्थान पर रहे, जबकि महिला वर्ग के फाइनल में दिशिता नारंग ने अरारत्रिक को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस वर्ग में नायशा व अर्शिया महाजन तीसरे स्थान पर रही। पुरुष वर्ग के फाइनल में युग ने हिमांशु शर्मा को हराया, जबकि आर्यन व नवेध्यम तीसरे स्थान पर रहे। शिमला जिला टेबल टैनिस संघ के प्रैस सचिव सुदीप महाजन ने बताया कि इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर में यह प्रतियोगिता 2 दिनों तक चली और रविवार को इसका समापन हुआ।
शिमला , 12 ऑक्टूबर [ विशाल सूद ] ! जिला शिमला टेबल टैनिस प्रतियोगिता के अंतिम दिन ब्वॉयज अंडर 11 वर्ग के फाइनल में सार्थक आनंद ने आगमवीर को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस वर्ग में तीसरे स्थान पर अयांश व पृथ्वेश रहे। इसके अलावा गल्र्ज अंडर 13 वर्ग के फाइनल में हिमान्या कश्यप ने नायशा को हराकर खिताब जीता। इस वर्ग में गीतांजलि व सानवी सूद ने तीसरे स्थान रहीं। ब्वॉयज अंडर 13 वर्ग के फाइनल में सात्विक गौतम ने अंशवीर को हराया। इस वर्ग में आरव गुप्ता व अदवय ब्राम्टा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
इसी तरह अंडर 15 गल्र्ज वर्ग के फाइनल में अरारत्रिका ने अदविका को हराया, जबकि आध्या द्विवेदी व मिहिका डोगरा ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि अंडर 15 ब्वॉयज वर्ग के फाइनल में युग ने अदवय ब्राम्टा को हराया और खिताब अपने नाम किया, जबकि इस वर्ग में अंशवीर व सात्विक गौतम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा गल्र्ज अंडर 17 वर्ग के फाइनल में अरारत्रिका ने अर्शिया महाजन को हराया, जबकि इस वर्ग में आध्या द्विवेदी व अदविका कौशिक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
ब्वॉयज अंडर 17 वर्ग के फाइनल में तनय रावत ने युग को हराया और खिताब जीता। इस वर्ग मेें नवेध्यम व अदवय ब्राम्टा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। गल्र्ज अंडर 19 वर्ग के फाइनल में दिशिता नारंग ने अरारत्रिका को हराया, जबकि इस वर्ग में नायशा व आध्या द्विवेदी ने तीसरा स्थान हासिल किया।
ब्वॉयज अंडर 19 वर्ग के फाइनल मेें नवेध्यम ने युग को हराया, जबकि अदवय व अंशवीर तीसरे स्थान पर रहे, जबकि महिला वर्ग के फाइनल में दिशिता नारंग ने अरारत्रिक को हराकर खिताब अपने नाम किया। इस वर्ग में नायशा व अर्शिया महाजन तीसरे स्थान पर रही। पुरुष वर्ग के फाइनल में युग ने हिमांशु शर्मा को हराया, जबकि आर्यन व नवेध्यम तीसरे स्थान पर रहे।
शिमला जिला टेबल टैनिस संघ के प्रैस सचिव सुदीप महाजन ने बताया कि इंदिरा गांधी राज्य खेल परिसर में यह प्रतियोगिता 2 दिनों तक चली और रविवार को इसका समापन हुआ।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -