3 साल के सरकार के जश्न पर भी जयराम का हमला कहा- डिज़ास्टर एक्ट लागू,फिर भी जश्न, तीन साल की एक भी उपलब्धि नहीं, 4 दिसंबर को धर्मशाला में प्रदेश सरकार के खिलाफ होगा प्रदर्शन,
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 19 नवंबर [ विशाल सूद ] ! बिहार चुनाव में भाजपा को मिली जीत और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के 3 साल के कार्यकाल पूरे होने पर शिमला में भाजपा की ओर से पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। इसमें विशेष रूप से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ विपिन सिंह परमार विशेष रूप से मौजूद रहे। प्रेस वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में तो कांग्रेस बोलेरो में फिट हो गई है और अब हिमाचल में काँग्रेस को ऑल्टो में फिट करके दिखाएंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री को ऑल्टो बहुत पसंद है। इसी बयान के साथ उन्होंने कांग्रेस सरकार के तीन साल पूरे होने पर मनाए जा रहे जश्न को पूरी तरह बेकार और जनता के साथ मज़ाक बताया। जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आज भी डिज़ास्टर एक्ट लागू है, चुनाव नहीं करवाए जा रहे, ट्रेज़री से दस हजार रुपये से अधिक निकालने पर रोक है, कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा, पेंशनर परेशान हैं और युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं, ऐसे माहौल में जश्न मनाना किसी के भी गले नहीं उतर रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार तीन साल में एक भी नई योजना शुरू नहीं कर पाई और पिछली भाजपा सरकार की हिम केयर, सहारा, स्वावलंबन, गृहिणी सुविधा और जन मंच जैसी जनकल्याण योजनाएं बंद कर दीं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का पैसा लोगों को नहीं मिल रहा और कांग्रेस के नेताओं के पास अपने तीन साल में गिनाने के लिए कोई एक उपलब्धि भी नहीं है। जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर सरकार को थोड़ी भी शर्म है तो उसे जश्न का फैसला वापस लेना चाहिए। उन्होंने घोषणा की कि भाजपा 4 दिसंबर को धर्मशाला के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार के जनविरोधी फैसलों के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव ने कहा कि कांग्रेस सरकार आज तक के इतिहास की सबसे निकम्मी सरकार साबित हुई है। उनके मुताबिक पिछले तीन साल आर्थिक बदहाली, कर्ज, झूठी गारंटियों, अपराधों की बढ़ोतरी और संस्थानों को बंद करने जैसे फैसलों के साल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता की आवाज बुलंद कर रही है और 4 दिसंबर को जोरावर स्टेडियम धर्मशाला में कांग्रेस सरकार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। बिंदल ने बिहार के नतीजों को कांग्रेस की दुर्दशा बताया और कहा कि इसका असर हिमाचल में भी साफ दिख रहा है।
शिमला , 19 नवंबर [ विशाल सूद ] ! बिहार चुनाव में भाजपा को मिली जीत और हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के 3 साल के कार्यकाल पूरे होने पर शिमला में भाजपा की ओर से पत्रकार वार्ता आयोजित की गई। इसमें विशेष रूप से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल और बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ विपिन सिंह परमार विशेष रूप से मौजूद रहे।
प्रेस वार्ता के दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कांग्रेस सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में तो कांग्रेस बोलेरो में फिट हो गई है और अब हिमाचल में काँग्रेस को ऑल्टो में फिट करके दिखाएंगे, क्योंकि मुख्यमंत्री को ऑल्टो बहुत पसंद है। इसी बयान के साथ उन्होंने कांग्रेस सरकार के तीन साल पूरे होने पर मनाए जा रहे जश्न को पूरी तरह बेकार और जनता के साथ मज़ाक बताया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आज भी डिज़ास्टर एक्ट लागू है, चुनाव नहीं करवाए जा रहे, ट्रेज़री से दस हजार रुपये से अधिक निकालने पर रोक है, कर्मचारियों को वेतन नहीं मिल रहा, पेंशनर परेशान हैं और युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं, ऐसे माहौल में जश्न मनाना किसी के भी गले नहीं उतर रहा।
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार तीन साल में एक भी नई योजना शुरू नहीं कर पाई और पिछली भाजपा सरकार की हिम केयर, सहारा, स्वावलंबन, गृहिणी सुविधा और जन मंच जैसी जनकल्याण योजनाएं बंद कर दीं। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं का पैसा लोगों को नहीं मिल रहा और कांग्रेस के नेताओं के पास अपने तीन साल में गिनाने के लिए कोई एक उपलब्धि भी नहीं है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर सरकार को थोड़ी भी शर्म है तो उसे जश्न का फैसला वापस लेना चाहिए। उन्होंने घोषणा की कि भाजपा 4 दिसंबर को धर्मशाला के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार के जनविरोधी फैसलों के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन करेगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव ने कहा कि कांग्रेस सरकार आज तक के इतिहास की सबसे निकम्मी सरकार साबित हुई है।
उनके मुताबिक पिछले तीन साल आर्थिक बदहाली, कर्ज, झूठी गारंटियों, अपराधों की बढ़ोतरी और संस्थानों को बंद करने जैसे फैसलों के साल रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जनता की आवाज बुलंद कर रही है और 4 दिसंबर को जोरावर स्टेडियम धर्मशाला में कांग्रेस सरकार के खिलाफ विशाल प्रदर्शन किया जाएगा। बिंदल ने बिहार के नतीजों को कांग्रेस की दुर्दशा बताया और कहा कि इसका असर हिमाचल में भी साफ दिख रहा है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -