
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
करसोग आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता ने पैरा पम्प आपरेटर, पैरा फिटर तथा मल्टी पर्पज वर्कर के कुल 42 पदों को भरने के लिए इंटरव्यू स्डयूल जारी कर दिया है। सबसे पहले पैरा पम्प आपरेटर की भर्ती 16 व 17 जुलाई को होगी। यह भर्ती अल्फाबेटिकली होगी। ए से एल तक के नाम वालों का इंटरव्यू 16 जुलाई को तथा एम से जेड तक वालों का इंटरव्यू 17 जुलाई को होगा। इसके बाद पैरा फिटर का इंटरव्यू एक ही दिन 18 जुलाई को होगा। उसके बाद अंत में 20 से 23 जुलाई तक मल्टी पर्पज वर्कर का इंटरव्यू फिर से अल्फाबेटिकली होगा। जिसमें ए से एफ तक के नाम वालों का इंटरव्यू 20 जुलाई, जी से एल तक वालों का इंटरव्यू 21 जुलाई, एम से आर 22 जुलाई तथा एस से जेड तक नामों वालों का इंटरव्यू 23 जुलाई को होगा। सभी अभ्यर्थी जिन्होंने उपरोक्त पदों के लिए आवेदन किया है, वे निर्धारित तिथि में समय पर अपने सभी प्रमाण पत्रों के साथ पहुंच जाएं।
करसोग आईपीएच विभाग के अधिशासी अभियंता ने पैरा पम्प आपरेटर, पैरा फिटर तथा मल्टी पर्पज वर्कर के कुल 42 पदों को भरने के लिए इंटरव्यू स्डयूल जारी कर दिया है। सबसे पहले पैरा पम्प आपरेटर की भर्ती 16 व 17 जुलाई को होगी। यह भर्ती अल्फाबेटिकली होगी। ए से एल तक के नाम वालों का इंटरव्यू 16 जुलाई को तथा एम से जेड तक वालों का इंटरव्यू 17 जुलाई को होगा। इसके बाद पैरा फिटर का इंटरव्यू एक ही दिन 18 जुलाई को होगा।
उसके बाद अंत में 20 से 23 जुलाई तक मल्टी पर्पज वर्कर का इंटरव्यू फिर से अल्फाबेटिकली होगा। जिसमें ए से एफ तक के नाम वालों का इंटरव्यू 20 जुलाई, जी से एल तक वालों का इंटरव्यू 21 जुलाई, एम से आर 22 जुलाई तथा एस से जेड तक नामों वालों का इंटरव्यू 23 जुलाई को होगा। सभी अभ्यर्थी जिन्होंने उपरोक्त पदों के लिए आवेदन किया है, वे निर्धारित तिथि में समय पर अपने सभी प्रमाण पत्रों के साथ पहुंच जाएं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -