
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
करसोग । मौत ना जाने कब और कैसे अपने आगोश में ले ले कोई नहीं जनता। ऐसा एक मामला है उपमंडल करसोग के काहणु पंचायत के गांव सरेहच का जहां बारात में बाजा बजाने वाले वंजरती की ढ़ाक से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानवीन शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार जब शगडीशाह माहुंनाग से सरेहच काहणु बारात पहुंची, तो वंजरती अपना काम करने के बाद ब्रेक फ्रास्ट करके शादी वाले घर से थोड़ी ऊपर की तरफ जाने लगे, तो पैर फिसलने से ढ़ाक से गिर गया। साथ जा रहे साथियों ने तुरंत इसकी सुचना शादी वाले घर में दी व इस घटना के बारे थाना करसोग को सूचित किया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जगह का मुआयना कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। मृतक की पहचान लक्ष्मण राम पुत्र लेट आदम राम गांव शंगलीशाह डाकघर मांहुनाग के रूप में हुई है। बरहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए करसोग अस्पताल लाया गया है। डीएसपी करसोग गीतांजली ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
करसोग । मौत ना जाने कब और कैसे अपने आगोश में ले ले कोई नहीं जनता। ऐसा एक मामला है उपमंडल करसोग के काहणु पंचायत के गांव सरेहच का जहां बारात में बाजा बजाने वाले वंजरती की ढ़ाक से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानवीन शुरू कर दी। मिली जानकारी के अनुसार जब शगडीशाह माहुंनाग से सरेहच काहणु बारात पहुंची, तो वंजरती अपना काम करने के बाद ब्रेक फ्रास्ट करके शादी वाले घर से थोड़ी ऊपर की तरफ जाने लगे, तो पैर फिसलने से ढ़ाक से गिर गया। साथ जा रहे साथियों ने तुरंत इसकी सुचना शादी वाले घर में दी व इस घटना के बारे थाना करसोग को सूचित किया गया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जगह का मुआयना कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
मृतक की पहचान लक्ष्मण राम पुत्र लेट आदम राम गांव शंगलीशाह डाकघर मांहुनाग के रूप में हुई है। बरहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए करसोग अस्पताल लाया गया है। डीएसपी करसोग गीतांजली ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -