
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 19 नवंबर [ शिवानी ] ! निगम मुख्यालय के निर्देशानुसार, ‘आजार्दी का अमतृ महोत्सव’ के तहत चमेरा || -III पावर स्टेशन द्वारा गत रोज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करियां के 9वीं व 10वीं क्लास के छात्रों का चमेरा ||-III पावर हाउस की शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। श्री अतुल पांडे उप प्रबन्धक(विद्युत ) ने छात्रों को पावर हाउस दिखाया और बताया कि किस तरह पावर हाउस के विभिन्न घटक मिलकर विद्युत उत्पन करते है। तत्पश्चात, मॉडल के माध्यम से छात्रों को समझाते हुए उन्होंने हाइड्रो पावर स्टेशन के विभिन्न घटकों जैसे डैम, टनल, पावर हाउस की पावर जेनरेशन में मुख्य भूमिका के बारे में बताया। छात्रों से बात चीत के दौरान उन्होंने बताया कि एन एच पी सी हाइड्रो पावर स्टेशन र्देश की सबसे बड़ सांस्था है व इस पावर स्टेशन का प्रचलन व अनुरक्षण भी एन एच पी सी के तकनीकी कार्मिकों द्वारा ही किया जाता है। छात्रों को हाइड्रो पावर के लाभ के बारे में बताते हुए श्री अतुल पांडे ने कहा कि हाइड्रो पावर ऊर्जा का एक हरित स्रौत है व हाइड्रो पावर तुलनात्मक रूप से सस्ती है तथा इसको ऊर्जा मांग के अनुसार जनरेट किया जा सकता है जिससे ग्रीड प्रबंधन में भी बड़ी मदद मिलती है छात्रों ने हाइड्रो पावर जेनरेशन के बारे में जानने में गहरी रुचि दिखाई। इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए श्री दिनेश वरिष्ठ प्रबंधक ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चमेरा_||| पावर स्टेशन द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करिया के छात्रों के शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य तकनीकी विषयों में छात्रों की रूचि बढ़ाना वह भारत की तकनीकी उपलब्धियों से अवगत करवाना है ताकि वे अपने देश के तकनीकी कौशल पर गर्व कर सकें। राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्रिया के छात्रों के साथ शैक्षणिक भ्रमण पर आए विद्यालय के शिक्षक शरण दास ने एनएचपीसी प्रबंधन की इस पहल के लिए धन्यवाद किया व कहा कि इस तरह के भ्रमण छात्रों को तकनीकी विषयों को समझने व उनमें रुचि जगाने में मदद करते हैं वह भविष्य में भी ज्ञानवान नागरिक के रूप में विकसित करेंगे भ्रमण पर आए छात्रों ने भी एनएचपीसी के इस कदम की काफी सराहना की।
चम्बा , 19 नवंबर [ शिवानी ] ! निगम मुख्यालय के निर्देशानुसार, ‘आजार्दी का अमतृ महोत्सव’ के तहत चमेरा || -III पावर स्टेशन द्वारा गत रोज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करियां के 9वीं व 10वीं क्लास के छात्रों का चमेरा ||-III पावर हाउस की शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया।
श्री अतुल पांडे उप प्रबन्धक(विद्युत ) ने छात्रों को पावर हाउस दिखाया और बताया कि किस तरह पावर हाउस के विभिन्न घटक मिलकर विद्युत उत्पन करते है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
तत्पश्चात, मॉडल के माध्यम से छात्रों को समझाते हुए उन्होंने हाइड्रो पावर स्टेशन के विभिन्न घटकों जैसे डैम, टनल, पावर हाउस की पावर जेनरेशन में मुख्य भूमिका के बारे में बताया। छात्रों से बात चीत के दौरान उन्होंने बताया कि एन एच पी सी हाइड्रो पावर स्टेशन र्देश की सबसे बड़ सांस्था है व इस पावर स्टेशन का प्रचलन व अनुरक्षण भी एन एच पी सी के तकनीकी कार्मिकों द्वारा ही किया जाता है।
छात्रों को हाइड्रो पावर के लाभ के बारे में बताते हुए श्री अतुल पांडे ने कहा कि हाइड्रो पावर ऊर्जा का एक हरित स्रौत है व हाइड्रो पावर तुलनात्मक रूप से सस्ती है तथा इसको ऊर्जा मांग के अनुसार जनरेट किया जा सकता है जिससे ग्रीड प्रबंधन में भी बड़ी मदद मिलती है छात्रों ने हाइड्रो पावर जेनरेशन के बारे में जानने में गहरी रुचि दिखाई।
इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए श्री दिनेश वरिष्ठ प्रबंधक ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत चमेरा_||| पावर स्टेशन द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय करिया के छात्रों के शैक्षणिक भ्रमण का उद्देश्य तकनीकी विषयों में छात्रों की रूचि बढ़ाना वह भारत की तकनीकी उपलब्धियों से अवगत करवाना है ताकि वे अपने देश के तकनीकी कौशल पर गर्व कर सकें।
राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय क्रिया के छात्रों के साथ शैक्षणिक भ्रमण पर आए विद्यालय के शिक्षक शरण दास ने एनएचपीसी प्रबंधन की इस पहल के लिए धन्यवाद किया व कहा कि इस तरह के भ्रमण छात्रों को तकनीकी विषयों को समझने व उनमें रुचि जगाने में मदद करते हैं वह भविष्य में भी ज्ञानवान नागरिक के रूप में विकसित करेंगे भ्रमण पर आए छात्रों ने भी एनएचपीसी के इस कदम की काफी सराहना की।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -