
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 09 नवम्बर [ शिवानी ] ! हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवानिवृत्त कल्याण मंच चम्बा की बैठक उपाध्यक्ष भूपिन्द्र सिंह जसरोटिया की अध्यक्षता में पुराना बस अड्डा के सभागार में हुई, बैठक में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने इस बात पर रोष प्रकट किया कि आज 9 तारीख तक अभी तक कर्मचारियों के खाते में पैंशन नहीं पड़ी है, यह मांग की गई कि हर महीने पैंशन का भुगतान पहली तारीख को किया जाए। इस बात पर भी बैठक में चर्चा हुई कि सभी सरकारी कर्मचारियों को दो हजार सोलह के नए वेतनमान की पहली किस्त मिल गई है लेकिन हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अभी तक कोई किस्त नहीं दी है, तथा यह भी मांग रखी गई कि हर सेवानिवृत्त निवृत कर्मचारी के एरियर का विस्तृत ब्यौरा हर वर्ष का बनाकर कर्मचारियों के घर के पते पर भेजा जाए। कर्मचारियों के भुगतान संबंधित हर सूचना पत्र के द्वारा गृह पते पर प्रेषित किया जाए । 65/70/75 वर्ष पूरे कर चुके सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 5-10-15 % वेतनवृद्धि भी जल्द दी जाए, मैडिकल बिलों का भुगतान जल्द किया जाए, उक्त माँगें हिमाचल पथ परिवहन के निदेशक व परिवहन मंत्री से की गई। बैठक में जय चंद , कस्तूरीलाल, कर्म चंद, कर्म सिंह ठाकुर, शराफत, नारायणी देवी, बिक्रम शर्मा, जय प्रकाश, गोपाल, अश्वनी कुमार, जोगिन्द्र, माधो राम,चतरो राम,किरपा राम,प्रकाश चंद, चेत राम, रविन्द्र, केसरू राम,आनंद कुमार शामिल रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 09 नवम्बर [ शिवानी ] ! हिमाचल पथ परिवहन निगम सेवानिवृत्त कल्याण मंच चम्बा की बैठक उपाध्यक्ष भूपिन्द्र सिंह जसरोटिया की अध्यक्षता में पुराना बस अड्डा के सभागार में हुई, बैठक में सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने इस बात पर रोष प्रकट किया कि आज 9 तारीख तक अभी तक कर्मचारियों के खाते में पैंशन नहीं पड़ी है, यह मांग की गई कि हर महीने पैंशन का भुगतान पहली तारीख को किया जाए।
इस बात पर भी बैठक में चर्चा हुई कि सभी सरकारी कर्मचारियों को दो हजार सोलह के नए वेतनमान की पहली किस्त मिल गई है लेकिन हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अभी तक कोई किस्त नहीं दी है, तथा यह भी मांग रखी गई कि हर सेवानिवृत्त निवृत कर्मचारी के एरियर का विस्तृत ब्यौरा हर वर्ष का बनाकर कर्मचारियों के घर के पते पर भेजा जाए। कर्मचारियों के भुगतान संबंधित हर सूचना पत्र के द्वारा गृह पते पर प्रेषित किया जाए ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
65/70/75 वर्ष पूरे कर चुके सेवानिवृत्त कर्मचारियों को 5-10-15 % वेतनवृद्धि भी जल्द दी जाए, मैडिकल बिलों का भुगतान जल्द किया जाए, उक्त माँगें हिमाचल पथ परिवहन के निदेशक व परिवहन मंत्री से की गई। बैठक में जय चंद , कस्तूरीलाल, कर्म चंद, कर्म सिंह ठाकुर, शराफत, नारायणी देवी, बिक्रम शर्मा, जय प्रकाश, गोपाल, अश्वनी कुमार, जोगिन्द्र, माधो राम,चतरो राम,किरपा राम,प्रकाश चंद, चेत राम, रविन्द्र, केसरू राम,आनंद कुमार शामिल रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -