
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! भाषा एवं संस्कृति विभाग जिला चंबा द्वारा "आजादी का अमृत महोत्सव" के तहत बसंत पंचमी के अवसर पर गूगल मीट के माध्यम से ऑनलाइन बहुभाषी कवि सम्मेलन एवं परिचर्चा का आयोजन किया गया । जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि चंबा के वरिष्ठ कवि अशोक दर्द ने "वही पतझड़ देता है, वही बहार देता है" "चेहरे की सिलबटों में वर्क ढूंढता रहा" "धरती पर नवसृजन हुआ" कविताओं को श्रोताओं के समक्ष प्रस्तुत किया। भूपेंद्र जसरोटिया ने "पिया मिलन की आस जगी" "मैं भी बेटा हूं" " एक बारी असां सब कमाना" केवल सिंह भारती ने "धरती मां" जगजीत आजाद ने "नए साल की बात करें " उमेश ठाकुर ने बसंत पंचमी के अवसर पर "बगीचा" नामक अपनी सुंदर कविता का पाठ किया वहीं सुभाष साहिल ने "जिनको शक है कि साख बचेगी, उनकी भी बस राख बचेगी" नामक गजल तथा एम०आर० भाटिया ने "उसके कदमों के निशान मिले उसके जाने के बाद" नामक गजल को तरन्नुम से समा बांधा । इसी तरह खेमराज खन्ना ने "धरती न बदली ना बदला आसमान, पर बदल गया इंसान" और चुराही कविता "जिंदगी जीने तयीं" नामक कविता का पाठ किया। वहीं युवा कवियों में आशीष बहल ने "बिन कोख कहां, उतरे धरती पर भगवान" महाराज सिंह परदेसी ने "वीर जवानों ने" तिलक राज ने "ए मेरी मातृभूमि" फैजान मोहम्मद ने "देशभक्त वीर" तथा नेहा शर्मा ने मेरा प्यारा हिमाचल तथा "उसके इश्क़ में " नामक कविता का कविता पाठ किया । वहीं बाल कवियों में काव्य ने "वीर बलिदानी"और लक्ष्य ने "वसंत ऋतु" के ऊपर अपनी सुंदर कविता का वाचन किया । इसके अतिरिक्त दूसरी तरफ मोनिका उपासना पुष्प ने "बसन्त पंचमी" के ऊपर अपने शोध आलेख तथा युद्धवीर टंडन ने बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर अपनी पी०पी०टी० के माध्यम से सबके सम्मुख बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला । इस कवि सम्मेलन में उत्तम सूर्यवंशी, तिलक राज तथा अन्य अनेक कवियों ने भाग लिया । जिला भाषा अधिकारी ने यह भी बताया कि आगामी समय में भी इस तरह के आयोजन समय-समय पर किए जाते रहेंगे। इसके अतिरिक्त उन्होंने विभागीय योजनाओं और हिमाचल कला साहित्य अकादमी द्वारा प्रदान किए जा रहे 2021 के पुरस्कारों के लिए मांगे गए आवेदनों पर भी विस्तार से प्रकाश डाला तथा सभी से आग्रह किया कि जिला चंबा से ज्यादा से ज्यादा आवेदन जाएं ताकि चम्बा के अन्य नवोदित कलाकारों एवं साहित्यकारों को भी प्रोत्साहन मिले ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -