
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! उपतहसील भलेई के भलेई-सपाहण मार्ग पर सोमवार को कार हादसे में दादा व पोते की मौत हो गई। जबकि हादसे में काल का ग्रास बने बच्चे का पिता गंभीर रुप से घायल हो गया। भलेई-सपाहण मार्ग पर सोमवार को एक कार संख्या एचपी-81-2239 कुट्टा मोड़ नामक स्थान पर अचानक अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे डुगली नाला में जा गिरी। हादसे के समय कार में घिसो राम पुत्र मेहतो, विपन कुमार पुत्र घिसो व नौ वर्षिय बच्चा लक्ष्य पुत्र विपन कुमार सभी निवासी गांव लग्ग डाकघर अथेड़ उप तहसील भलेई जिला चम्बा सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में गंभीर चोटें आने के कारण घिसो राम व उसके पोते लक्ष्य ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि हादसे में घिसो राम का पुत्र विपन गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के पता चलते ही स्थानीय लोग फौरन बचाव कार्य हेतु मौके पर पहुंचे वहीं पुलिस को भी सूचना दी गई। परंतु जब तक पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तबतक जख्मों का ताव न सहते हुए घिसो राम व लक्ष्य दम तोड़ चुके थे।
चम्बा ! उपतहसील भलेई के भलेई-सपाहण मार्ग पर सोमवार को कार हादसे में दादा व पोते की मौत हो गई। जबकि हादसे में काल का ग्रास बने बच्चे का पिता गंभीर रुप से घायल हो गया। भलेई-सपाहण मार्ग पर सोमवार को एक कार संख्या एचपी-81-2239 कुट्टा मोड़ नामक स्थान पर अचानक अनियंत्रित होकर सडक़ से नीचे डुगली नाला में जा गिरी। हादसे के समय कार में घिसो राम पुत्र मेहतो, विपन कुमार पुत्र घिसो व नौ वर्षिय बच्चा लक्ष्य पुत्र विपन कुमार सभी निवासी गांव लग्ग डाकघर अथेड़ उप तहसील भलेई जिला चम्बा सवार थे। इस दर्दनाक हादसे में गंभीर चोटें आने के कारण घिसो राम व उसके पोते लक्ष्य ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
जबकि हादसे में घिसो राम का पुत्र विपन गंभीर रुप से घायल हो गया। हादसे के पता चलते ही स्थानीय लोग फौरन बचाव कार्य हेतु मौके पर पहुंचे वहीं पुलिस को भी सूचना दी गई। परंतु जब तक पुलिस व स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे तबतक जख्मों का ताव न सहते हुए घिसो राम व लक्ष्य दम तोड़ चुके थे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -