
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 27 अगस्त [ शिवानी ] ! आज बजरंग दल चम्बा विभाग संयोजक रवि भारद्वाज व चम्बा बजरंग दल कार्यकारिणी के कार्यकर्ता किहार में मनोहर के घर जाकर उनके माता पिता से मिले जिसमें मनोहर के माता पिता इन्साफ में देरी के कारण बहुत हताश पाए गए। बजरंग दल ने उन्हें यह विश्वास दिलाया कि जब जब तक मनोहर के हत्यारे फांसी के तख्ते पर नहीं लटक जाते तब तक हमारा पूरा संगठन चैन से नहीं बैठेगा । इसी के साथ आज सलूणी में बजरंग दल प्रखण्ड की कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग दल चम्बा विभाग संयोजक रवि भारद्वाज द्वारा की गई जिसमें जिला चम्बा के बजरंग संयोजक निखिल कुंद्रा, गौ रक्षा प्रमुख पवन राणा, सहसंयोजक साहिल खन्ना विश्व हिंदू परिषद विशेष संपर्क प्रमुख प्रशांत महाजन, विधि प्रमुख अधिवक्ता सूर्या भानु जी, प्रचार प्रसार प्रमुख सुधीर, सह प्रचार प्रसार अजीत भी मौजूद रहे। कार्यकरिणी में सलूणी प्रखण्ड का संयोजक अशोक कुमार को बनाया गया । सह संयोजक लक्की व पवन कुमार गौ रक्षा प्रमुख, संजीव कुमार सुरक्षा प्रमुख, नरेश कुमार बलौपासना केंद्र प्रमुख, प्रभात कुमार प्रचार प्रसार प्रमुख, हितेश कुमार साप्ताहिक मिलन प्रमुख, पन्ना लाल व विजय शर्मा को दायित्वों की जिम्मेदारी दी गई।
चम्बा , 27 अगस्त [ शिवानी ] ! आज बजरंग दल चम्बा विभाग संयोजक रवि भारद्वाज व चम्बा बजरंग दल कार्यकारिणी के कार्यकर्ता किहार में मनोहर के घर जाकर उनके माता पिता से मिले जिसमें मनोहर के माता पिता इन्साफ में देरी के कारण बहुत हताश पाए गए।
बजरंग दल ने उन्हें यह विश्वास दिलाया कि जब जब तक मनोहर के हत्यारे फांसी के तख्ते पर नहीं लटक जाते तब तक हमारा पूरा संगठन चैन से नहीं बैठेगा ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसी के साथ आज सलूणी में बजरंग दल प्रखण्ड की कार्यकारिणी का गठन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बजरंग दल चम्बा विभाग संयोजक रवि भारद्वाज द्वारा की गई जिसमें जिला चम्बा के बजरंग संयोजक निखिल कुंद्रा, गौ रक्षा प्रमुख पवन राणा, सहसंयोजक साहिल खन्ना विश्व हिंदू परिषद विशेष संपर्क प्रमुख प्रशांत महाजन, विधि प्रमुख अधिवक्ता सूर्या भानु जी, प्रचार प्रसार प्रमुख सुधीर, सह प्रचार प्रसार अजीत भी मौजूद रहे।
कार्यकरिणी में सलूणी प्रखण्ड का संयोजक अशोक कुमार को बनाया गया । सह संयोजक लक्की व पवन कुमार गौ रक्षा प्रमुख, संजीव कुमार सुरक्षा प्रमुख, नरेश कुमार बलौपासना केंद्र प्रमुख, प्रभात कुमार प्रचार प्रसार प्रमुख, हितेश कुमार साप्ताहिक मिलन प्रमुख, पन्ना लाल व विजय शर्मा को दायित्वों की जिम्मेदारी दी गई।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -