
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! कोरोंना टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवाने और टीकाकरण लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों में आगामी 30और 31मार्च को होने बाले टीकाकरण की सूची जारी कर दी है। टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा ड़ा राजेश गुलेरी ने बताया कि 30 मार्च को स्वास्थ्य खंड पुखरी में आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एम सी एच मेडिकल कॉलेज चम्बा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, राजनगर, चनेड़, मसरूड स्वास्थ्य केंद्र पंजोंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू और राणा हॉस्पिटल सुल्तानपुर और 31 मार्च को मेडिकल कॉलेज चम्बा और आयुर्वेदिक हॉस्पिटल चम्बा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, राजनगर, चनेड़, जडेरा, शक्ति देहरा स्वास्थ्य केंद्र झूलारा, साच और राणा हॉस्पिटल में टीकाकरण किया गया है इसी के 30 मार्च को स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झजाकोठी, कलेल, बुंदेडी जसोरग़ड उप स्वस्थ्य केंद्र थली और गुलेई और 31 मार्च को सिविल अस्पताल तीसा में टीकाकरण किया जायगा। 30 मार्च को स्वस्थ्य खंड किलाड़ में सिविल हॉस्पिटल किलाड़, उप स्वास्थ्य केंद्र कुमार, हूडान और 31 मार्च को सिविल अस्पताल किलाड़ में टिके लगाए जाएंगे । 30 और 31 मार्च को स्वस्थ्य खंड किहार में सिविल हॉस्पिटल किहार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूंडला, ब्रांगाल, वांगल, उप स्वास्थ्य केंद्र तेलका, डीयूर और सिविल हॉस्पिटल सलूनी और 30 मार्च को स्वस्थ्य खंड भरमौर मे सिविल हॉस्पिटल भरमोर, प्रथमिक स्वस्थ्य केंद्र गरोला और उप स्वास्थ केंद्र लाहल खनी और 31 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली सव सेंटर कुगति और डली में लगाए जायेगे। 30 मार्च को स्वस्थ्य खंड चूडी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहला उप स्वास्थ्य केंद्र राडी और 31 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहला, लेच उप स्वास्थ केंद्र बकतपुर में किए जा रहे हैं। 30 मार्च को स्वस्थ्य खंड समौट में मिलट्री हॉस्पिटल डलहौजी, सिविल हॉस्पिटल डलहौजी चुवाडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंयूता, काकीरा, समोंट उप स्वास्थ्य केंद्र जीयूनता और 31 मार्च को मिलिट्री हॉस्पिटल डलहौजी और सिविल हॉस्पिटल चुवाडी डलहौजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोंतला, बनीखेत में कोरोंना टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और इन शिविरों में जा कर टीकाकरण की सुविधा का लाभ उठाए। उन्होंने कहा लोगों से आवाहन किया की कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है अभी भी घर से बाहर निकलने समय मास्क पहने और कोविड-19 नियमों का पालन करे और सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें।
चम्बा ! कोरोंना टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवाने और टीकाकरण लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों में आगामी 30और 31मार्च को होने बाले टीकाकरण की सूची जारी कर दी है। टीकाकरण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा ड़ा राजेश गुलेरी ने बताया कि 30 मार्च को स्वास्थ्य खंड पुखरी में आयुर्वेदिक अस्पताल बालू, एम सी एच मेडिकल कॉलेज चम्बा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, राजनगर, चनेड़, मसरूड स्वास्थ्य केंद्र पंजोंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहू और राणा हॉस्पिटल सुल्तानपुर और 31 मार्च को मेडिकल कॉलेज चम्बा और आयुर्वेदिक हॉस्पिटल चम्बा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पुखरी, राजनगर, चनेड़, जडेरा, शक्ति देहरा स्वास्थ्य केंद्र झूलारा, साच और राणा हॉस्पिटल में टीकाकरण किया गया है इसी के 30 मार्च को स्वास्थ्य खंड तीसा में सिविल हॉस्पिटल तीसा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झजाकोठी, कलेल, बुंदेडी जसोरग़ड उप स्वस्थ्य केंद्र थली और गुलेई और 31 मार्च को सिविल अस्पताल तीसा में टीकाकरण किया जायगा।
30 मार्च को स्वस्थ्य खंड किलाड़ में सिविल हॉस्पिटल किलाड़, उप स्वास्थ्य केंद्र कुमार, हूडान और 31 मार्च को सिविल अस्पताल किलाड़ में टिके लगाए जाएंगे । 30 और 31 मार्च को स्वस्थ्य खंड किहार में सिविल हॉस्पिटल किहार, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सूंडला, ब्रांगाल, वांगल, उप स्वास्थ्य केंद्र तेलका, डीयूर और सिविल हॉस्पिटल सलूनी और 30 मार्च को स्वस्थ्य खंड भरमौर मे सिविल हॉस्पिटल भरमोर, प्रथमिक स्वस्थ्य केंद्र गरोला और उप स्वास्थ केंद्र लाहल खनी और 31 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होली सव सेंटर कुगति और डली में लगाए जायेगे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
30 मार्च को स्वस्थ्य खंड चूडी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहला उप स्वास्थ्य केंद्र राडी और 31 मार्च को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चूडी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेहला, लेच उप स्वास्थ केंद्र बकतपुर में किए जा रहे हैं। 30 मार्च को स्वस्थ्य खंड समौट में मिलट्री हॉस्पिटल डलहौजी, सिविल हॉस्पिटल डलहौजी चुवाडी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाथरी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंयूता, काकीरा, समोंट उप स्वास्थ्य केंद्र जीयूनता और 31 मार्च को मिलिट्री हॉस्पिटल डलहौजी और सिविल हॉस्पिटल चुवाडी डलहौजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोंतला, बनीखेत में कोरोंना टीकाकरण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं और इन शिविरों में जा कर टीकाकरण की सुविधा का लाभ उठाए।
उन्होंने कहा लोगों से आवाहन किया की कोरोना महामारी का खतरा अभी टला नहीं है अभी भी घर से बाहर निकलने समय मास्क पहने और कोविड-19 नियमों का पालन करे और सरकार व प्रशासन की ओर से कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जारी गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करें।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -