- विज्ञापन (Article Top Ad) -
धर्मशाला , 21 जनवरी [ विशाल सूद ] ! चुनाव ड्यूटी के दौरान करीब 2 माह से लापता संजीव कुमार का अभी तक कोई पता नही चल पाया है। शनिवार को संजीव कुमार के परिजनों ने कांगड़ा जिला के एएसपी हितेश लखनपाल से मुलाकात की तथा पुलिस प्रशासन से संजीव कुमार को ढूंढने की मांग की। बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान जयसिंहपुर के आशापुरी पोलिंग बूथ पर चुनाव ड्यूटी देने गया नगरोटा बगवां के रौंखर निवासी संजीव कुमार करीब 2 माह से लापता है, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। 4 बार जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद कोई परिणाम न निकलने पर शनिवार को संजीव के परिजन धर्मशाला में एएसपी हितेश लखनपाल से मिले। 12 नवंबर2022 को आशापुरी बूथ के प्रजाइडिंग आफिसर ने सुबह चार बजे दूरभाष से जयसिंहपुर स्थित कंट्रोल रूम में सूचना दी कि उनकी पार्टी में शामिल एपीआरओ संजीव कुमार निवासी रौंखर की तबीयत बिगड़ गई है, इसलिए उनके स्थान पर अन्य कर्मचारी को ड्यूटी पर भेजा जाए। इस बीच जब उस क्षेत्र के सेक्टर आफिसर वहां पहुंचे तो संजीव वहां से पैदल ही कहीं चला गया। इसके बाद संजीव कुमार ने न तो एसडीएम कार्यालय में रिपोर्ट की और न ही घर पहुंचा। संजीव कुमार के ससुर मदन लाल ने बताया कि व आज एएसपी हितेश लखनपाल से मिले तथा उन्हें पूरा आश्वासन दिया है कि पुलिस इस मामले की पूरी जांच करेगी। उन्होंने बताया सोमवार को उन लोगों के भी बयान दर्ज होंगे जिन्होंने अभी तक इस मामले में अपने बयान नही दिए हैं। मदन लाल ने कहा कि संजीव के लापता होने के चलते परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। परिवार में संजीव ही कमाने वाला है। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। परिवार का कमाने वाला लापता हो तो परिवार कैसे चल सकता है। जिला कांगड़ा के एएसपी हितेश लखनपाल ने कहा कि पुलिस इस मामले को रिकरेट करेगी तथा पूरी जाँच करेगी। उन्होंने कहा मोके पर जो रजाइयाँ जली पाई गई थी उन्हें फॉरेंसिक लेव में जांच को भेजा गेया है। उन्होंने कहा पुलिस ने लापता संजीव कुमार के परिजनों के बयानों को भी दर्ज किया है। एएसपी ने कहा मामले को लेकर एसआईटी टीम का भी गठन कर दिया गया है। और इस मामले में अनछुए पहलुओं पर भी जांच की जा रही है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
धर्मशाला , 21 जनवरी [ विशाल सूद ] ! चुनाव ड्यूटी के दौरान करीब 2 माह से लापता संजीव कुमार का अभी तक कोई पता नही चल पाया है। शनिवार को संजीव कुमार के परिजनों ने कांगड़ा जिला के एएसपी हितेश लखनपाल से मुलाकात की तथा पुलिस प्रशासन से संजीव कुमार को ढूंढने की मांग की।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान जयसिंहपुर के आशापुरी पोलिंग बूथ पर चुनाव ड्यूटी देने गया नगरोटा बगवां के रौंखर निवासी संजीव कुमार करीब 2 माह से लापता है, जिसका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
4 बार जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद कोई परिणाम न निकलने पर शनिवार को संजीव के परिजन धर्मशाला में एएसपी हितेश लखनपाल से मिले। 12 नवंबर2022 को आशापुरी बूथ के प्रजाइडिंग आफिसर ने सुबह चार बजे दूरभाष से जयसिंहपुर स्थित कंट्रोल रूम में सूचना दी कि उनकी पार्टी में शामिल एपीआरओ संजीव कुमार निवासी रौंखर की तबीयत बिगड़ गई है, इसलिए उनके स्थान पर अन्य कर्मचारी को ड्यूटी पर भेजा जाए।
इस बीच जब उस क्षेत्र के सेक्टर आफिसर वहां पहुंचे तो संजीव वहां से पैदल ही कहीं चला गया। इसके बाद संजीव कुमार ने न तो एसडीएम कार्यालय में रिपोर्ट की और न ही घर पहुंचा।
संजीव कुमार के ससुर मदन लाल ने बताया कि व आज एएसपी हितेश लखनपाल से मिले तथा उन्हें पूरा आश्वासन दिया है कि पुलिस इस मामले की पूरी जांच करेगी। उन्होंने बताया सोमवार को उन लोगों के भी बयान दर्ज होंगे जिन्होंने अभी तक इस मामले में अपने बयान नही दिए हैं। मदन लाल ने कहा कि संजीव के लापता होने के चलते परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। परिवार में संजीव ही कमाने वाला है। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। परिवार का कमाने वाला लापता हो तो परिवार कैसे चल सकता है।
जिला कांगड़ा के एएसपी हितेश लखनपाल ने कहा कि पुलिस इस मामले को रिकरेट करेगी तथा पूरी जाँच करेगी। उन्होंने कहा मोके पर जो रजाइयाँ जली पाई गई थी उन्हें फॉरेंसिक लेव में जांच को भेजा गेया है। उन्होंने कहा पुलिस ने लापता संजीव कुमार के परिजनों के बयानों को भी दर्ज किया है। एएसपी ने कहा मामले को लेकर एसआईटी टीम का भी गठन कर दिया गया है। और इस मामले में अनछुए पहलुओं पर भी जांच की जा रही है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -