
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बददी ! बरोटीवाला स्कूल ग्राउंड में बनाए जा रहे हैलीपैड के विरोध में क्षेत्र की पांच पंचायतों के प्रतिनिधियों व समाज कल्याण यंग स्टार क्लब बरोटीवाला के 200 से ज्यादा युवाओं ने प्रर्दशन करते हुए इस निर्णय को वापिस लेने की मांग रखी है। क्षेत्र की पांच पंचायतों बरोटीवाला,कालूझिंडा, मधाला, सूरजपुर, के लिए युवाओं का कहना है कि यह एकमात्र खेल मैदान है जहां न केबल बच्चे प्रैक्टिस करते हैं बल्कि यहां ब्लॉक स्तर व जिला स्तर के टूर्नामेंट भी हेाते हैं। इस मैदान ने प्रदेश को कई नैश्रल व राज्य स्तर के खिलाड़ी भी दिए हैं। यही नहीं क्षेत्र के बर्जूग व महिलाएं यहां सुबह शाम सैर करती हैं । इसके अलावा यहां ग्रामीण टूर्नामेंटों का आयोजन किया जाता है। उपरोक्त लोगों का कहना है कि ग्राउंड के बिल्कुल साथ बग्गुवाला में हजारों बीघा सरकारी जमीन पड़ी है व सरकार को हैलीपैड के लिए प्रयोग करना चाहिए। उपरोक्त लोगों का कहना है कि यह खेल मैदान 24 बीघे के करीब है व सरकार ने पहले ही यहां छोटा हैलीपैड बनाकर 10 बीघा के करीब भूमि कम कर दी है व अब इस हैलीपैड को और भी बढ़ाया जा रहा है व खेल ग्राउंड को खत्म किया जा रहा है । इसके अलावा लोगो ने इस बात पर भी विरोध जताया है कि धूमल सरकार ने इस ग्राउंड में स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी व जय राम सरकार पांच पंचायतों के युवाओं के लिए बनाए गये इस खेल मैदान को खत्म कर रही है। उपरोक्त लेागो का कहना है कि अगर सरकार ने इस निर्णय को वापिस नहीं लिया तो पांच पंचायतों के लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे। इस मौके पर बरोटीवाला के प्रधान राम रतन, मधाला के प्रधान कुलतार मैहता, उपप्रधान हितेंद्र शर्मा, बी.डी.सी. अनिल, कालूझिंडा के देसराज, सूरजपुर के लक्ष्मण चौधरी, बरोटीवाला समाज कल्याण यंग स्टार क्लब के प्रधान गुरनाम ठाकुर, सचिव रवि शर्मा, उपाध्यक्ष संजु गिरी, अनुराग ठाकुर, मनु शर्मा,गोपाल गुज्जर, बिक्की, सुभाष, दिप्पी, गंगा राम,नितिन, निखिल, बिंदु, रजत, राजा, गुरचरण, श्याम लाल ठाकुर, रमन, विजय नेगी, राजेश राणा, रौनी मैहता, रमेश पंच समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
बददी ! बरोटीवाला स्कूल ग्राउंड में बनाए जा रहे हैलीपैड के विरोध में क्षेत्र की पांच पंचायतों के प्रतिनिधियों व समाज कल्याण यंग स्टार क्लब बरोटीवाला के 200 से ज्यादा युवाओं ने प्रर्दशन करते हुए इस निर्णय को वापिस लेने की मांग रखी है। क्षेत्र की पांच पंचायतों बरोटीवाला,कालूझिंडा, मधाला, सूरजपुर, के लिए युवाओं का कहना है कि यह एकमात्र खेल मैदान है जहां न केबल बच्चे प्रैक्टिस करते हैं बल्कि यहां ब्लॉक स्तर व जिला स्तर के टूर्नामेंट भी हेाते हैं। इस मैदान ने प्रदेश को कई नैश्रल व राज्य स्तर के खिलाड़ी भी दिए हैं।
यही नहीं क्षेत्र के बर्जूग व महिलाएं यहां सुबह शाम सैर करती हैं । इसके अलावा यहां ग्रामीण टूर्नामेंटों का आयोजन किया जाता है। उपरोक्त लोगों का कहना है कि ग्राउंड के बिल्कुल साथ बग्गुवाला में हजारों बीघा सरकारी जमीन पड़ी है व सरकार को हैलीपैड के लिए प्रयोग करना चाहिए। उपरोक्त लोगों का कहना है कि यह खेल मैदान 24 बीघे के करीब है व सरकार ने पहले ही यहां छोटा हैलीपैड बनाकर 10 बीघा के करीब भूमि कम कर दी है व अब इस हैलीपैड को और भी बढ़ाया जा रहा है व खेल ग्राउंड को खत्म किया जा रहा है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसके अलावा लोगो ने इस बात पर भी विरोध जताया है कि धूमल सरकार ने इस ग्राउंड में स्टेडियम बनाने की घोषणा की थी व जय राम सरकार पांच पंचायतों के युवाओं के लिए बनाए गये इस खेल मैदान को खत्म कर रही है। उपरोक्त लेागो का कहना है कि अगर सरकार ने इस निर्णय को वापिस नहीं लिया तो पांच पंचायतों के लोग सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे।
इस मौके पर बरोटीवाला के प्रधान राम रतन, मधाला के प्रधान कुलतार मैहता, उपप्रधान हितेंद्र शर्मा, बी.डी.सी. अनिल, कालूझिंडा के देसराज, सूरजपुर के लक्ष्मण चौधरी, बरोटीवाला समाज कल्याण यंग स्टार क्लब के प्रधान गुरनाम ठाकुर, सचिव रवि शर्मा, उपाध्यक्ष संजु गिरी, अनुराग ठाकुर, मनु शर्मा,गोपाल गुज्जर, बिक्की, सुभाष, दिप्पी, गंगा राम,नितिन, निखिल, बिंदु, रजत, राजा, गुरचरण, श्याम लाल ठाकुर, रमन, विजय नेगी, राजेश राणा, रौनी मैहता, रमेश पंच समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -