
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 प्रकाश दरोच ने बताया कि जिला से अब तक 11578 लोगों के सैंपल कोविड-19 के लिए लैब जांच के लिए आई0जी0एम0सी0 शिमला भेजे गए, उनमें से 11073 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और 414 की रिपार्ट अभी तक पाॅजिटिव आई है। शेष 91 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि 261 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं और 153 लोग अभी तक उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 के अंतर्गत जिन लोगों को (आईएलआई) मौसमी बुखार खासीं और जुखाम जैसे लक्षण हों वो नजदीक के कोरोना टैस्टिंग केन्द्र में जाकर अपना कोरोना टैस्ट जरुर करवाएं और एक-दूसरे के नजदीक न जाएं और घर पर भी पूरी एहतियात बरतें। उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला में आर0एच0 बिलासपुर, सिविल अस्पताल घुमारवीं, मारकण्ड, घवांडल, सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र झण्डूता तथा बरठी में कोरोना टैस्ट किए जाते हैंै। जहा भी जिसको नजदीक पडता हो वहां जाकर कोरोना के लिए टैस्ट आवश्य करवाएं।
बिलासपुर ! मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ0 प्रकाश दरोच ने बताया कि जिला से अब तक 11578 लोगों के सैंपल कोविड-19 के लिए लैब जांच के लिए आई0जी0एम0सी0 शिमला भेजे गए, उनमें से 11073 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं और 414 की रिपार्ट अभी तक पाॅजिटिव आई है। शेष 91 सैंपल की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। उन्होंने बताया कि 261 लोग अभी तक कोरोना से निजात पा चुके हैं और 153 लोग अभी तक उपचाराधीन है।
उन्होंने बताया कि कोविड-19 के अंतर्गत जिन लोगों को (आईएलआई) मौसमी बुखार खासीं और जुखाम जैसे लक्षण हों वो नजदीक के कोरोना टैस्टिंग केन्द्र में जाकर अपना कोरोना टैस्ट जरुर करवाएं और एक-दूसरे के नजदीक न जाएं और घर पर भी पूरी एहतियात बरतें। उन्होंने बताया कि बिलासपुर जिला में आर0एच0 बिलासपुर, सिविल अस्पताल घुमारवीं, मारकण्ड, घवांडल, सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र झण्डूता तथा बरठी में कोरोना टैस्ट किए जाते हैंै। जहा भी जिसको नजदीक पडता हो वहां जाकर कोरोना के लिए टैस्ट आवश्य करवाएं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -