
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , [ भरमौर ] 03 जनवरी [ शिवानी ] ! लोक निर्माण विभाग मंडल भरमौर ने सड़कों और पुलों के निर्माण कार्यों में लेट लतीफी करने वाले ठेकेदारों को 4.58 करोड का जुर्माना लगाया। साथ ही 4 निर्माण कार्य को रद्द करने की सिफारिश की है। यह चार कार्य आगामी दिनों में रद्द हो सकते हैं। उनके दोबारा टेंडर करवाएं जाएंगे। विभाग द्वारा ठेकेदारों को बार-बार दी जा रही चेतावनी के बाद यह कार्रवाई की गई है। मंडल में 15 कार्य ऐसे थे जिन्हें पूरा करने में ठेकेदार आनाकानी कर रहे थे। जबकि उनके निर्माण कार्य की अवधि पूरी होने वाली है। ऐसे में विभाग में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उन ठेकेदारों को लताड़ लगाते हुए जुर्माना लगाया है। वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजीव महाजन ने बताया कि उन सभी ठेकेदारों को मार्च तक अपने निर्माण कार्य पूरा करने के आदेश भी दिए हैं। इस अवधि में निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ विभाग कड़ी कार्रवाई कर सकता है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग मंडल भरमौर में बनाए जा रहे चूड़ी बम्मल सड़क पर विभाग ने ठेकेदार को 92 लाख जुर्माना लगाया है। इसी कंपनी के ठेकेदार के अन्य कार्य पिल्ली से सुवाई सड़क पर 17.52 लाख चोली क्वारसी सड़क पर 67 लाख और राख धुनारा सड़क पर 49.59 लाख जुर्माना लगाया है। साथ ही इन 4 कार्यों को रद्द करने की सिफारिश की गई है। यह कार्य कभी भी रद्द हो सकते हैं जिनके विभाग दोबारा टेंडर करवाएगा। उन्होंने बताया कि बकाणी से धरवेटा सड़क का कार्य काफी धीमी गति से चला हुआ है इसको लेकर विभाग ने ठेकेदार को 44 लाख जुर्माना लगाया है। गैहरा मुंढारा सड़क पर 19.99 लाख कीनाला से कुठेड सड़क पर 2.14 लाख , सरेईनाला पर 5।48 लाख, मैहला बघियार सड़क के लिए रावी नदी पर बन रहे पुल को लेकर 17.46 लाख, खड़ामुख से न्यांग्रा सड़क पर 51.12 लाख, दुनाली सदूण सड़क पर 4.2 लाख ,जबकि घठोर नाला पुल पर अधूरे निर्माण कार्य को लेकर 67. 62 जुर्माना लगाया है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , [ भरमौर ] 03 जनवरी [ शिवानी ] ! लोक निर्माण विभाग मंडल भरमौर ने सड़कों और पुलों के निर्माण कार्यों में लेट लतीफी करने वाले ठेकेदारों को 4.58 करोड का जुर्माना लगाया। साथ ही 4 निर्माण कार्य को रद्द करने की सिफारिश की है। यह चार कार्य आगामी दिनों में रद्द हो सकते हैं।
उनके दोबारा टेंडर करवाएं जाएंगे। विभाग द्वारा ठेकेदारों को बार-बार दी जा रही चेतावनी के बाद यह कार्रवाई की गई है। मंडल में 15 कार्य ऐसे थे जिन्हें पूरा करने में ठेकेदार आनाकानी कर रहे थे। जबकि उनके निर्माण कार्य की अवधि पूरी होने वाली है। ऐसे में विभाग में नियमानुसार कार्यवाही करते हुए उन ठेकेदारों को लताड़ लगाते हुए जुर्माना लगाया है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
वहीं लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजीव महाजन ने बताया कि उन सभी ठेकेदारों को मार्च तक अपने निर्माण कार्य पूरा करने के आदेश भी दिए हैं। इस अवधि में निर्माण कार्य पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ विभाग कड़ी कार्रवाई कर सकता है।
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग मंडल भरमौर में बनाए जा रहे चूड़ी बम्मल सड़क पर विभाग ने ठेकेदार को 92 लाख जुर्माना लगाया है। इसी कंपनी के ठेकेदार के अन्य कार्य पिल्ली से सुवाई सड़क पर 17.52 लाख चोली क्वारसी सड़क पर 67 लाख और राख धुनारा सड़क पर 49.59 लाख जुर्माना लगाया है। साथ ही इन 4 कार्यों को रद्द करने की सिफारिश की गई है।
यह कार्य कभी भी रद्द हो सकते हैं जिनके विभाग दोबारा टेंडर करवाएगा। उन्होंने बताया कि बकाणी से धरवेटा सड़क का कार्य काफी धीमी गति से चला हुआ है इसको लेकर विभाग ने ठेकेदार को 44 लाख जुर्माना लगाया है। गैहरा मुंढारा सड़क पर 19.99 लाख कीनाला से कुठेड सड़क पर 2.14 लाख , सरेईनाला पर 5।48 लाख, मैहला बघियार सड़क के लिए रावी नदी पर बन रहे पुल को लेकर 17.46 लाख, खड़ामुख से न्यांग्रा सड़क पर 51.12 लाख, दुनाली सदूण सड़क पर 4.2 लाख ,जबकि घठोर नाला पुल पर अधूरे निर्माण कार्य को लेकर 67. 62 जुर्माना लगाया है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -