
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
लाहौल , 8अगस्त,( रंजीत लाहौली ) ! भारतीय सेना के लद्दाख स्काऊटस में तैनात 25 बर्षीय सैनिक शेर सिंह पिछले 20 जुलाई से लापता है ।लाहौल घाटी के पिमल गाँव से सबंध रखने वाले शेरसिंह करीब 6 सालों से भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। पिछले दिनों अवकाश पर घर आऐ थे। 20 जुलाई को फोन करके घर अपने माता को बताया कि दिल्ली से ट्रेन पकड़ कर मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गया है। लेकिन उसके बाद सैनिक का कोई अता पता नहीं है,सैनिक का पिता लालचंद ने बताया है कि शेर सिंह उनका एकलौता लडका है। उन्होंने इस को लेकर लाहौल स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार से मदद की गुहार लगाई है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
लाहौल , 8अगस्त,( रंजीत लाहौली ) ! भारतीय सेना के लद्दाख स्काऊटस में तैनात 25 बर्षीय सैनिक शेर सिंह पिछले 20 जुलाई से लापता है ।लाहौल घाटी के पिमल गाँव से सबंध रखने वाले शेरसिंह करीब 6 सालों से भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
पिछले दिनों अवकाश पर घर आऐ थे। 20 जुलाई को फोन करके घर अपने माता को बताया कि दिल्ली से ट्रेन पकड़ कर मध्यप्रदेश के लिए रवाना हो गया है। लेकिन उसके बाद सैनिक का कोई अता पता नहीं है,सैनिक का पिता लालचंद ने बताया है कि शेर सिंह उनका एकलौता लडका है। उन्होंने इस को लेकर लाहौल स्पीति के उपायुक्त राहुल कुमार से मदद की गुहार लगाई है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -