
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सुन्नी ! नगर पंचायत सुन्नी के वार्ड -3 में एक गौशाला में आग लग गई। अग्निशमन विभाग सुन्नी के प्रभारी इंद्र देव ने बताया कि रात 9:30 बजे दमकल केंद्र सुन्नी को सुचना मिली कि ऋतुराज शर्मा, वार्ड -3 नगर पंचायत सुन्नी की गौशाला में आग लग गई है। सुचना मिलते ही अग्निशमन विभाग सुन्नी के प्रभारी इंद्र देव अपने दल प्रशामक नरेश कुमार, गृह रक्षक प्रशामक मनोहर लाल, नितिन, प्रदीप, चालक सेवानंद व मनोहर लाल सहित मौके पर पहुंचे तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन दल ने गौशाला मालिक व स्थानीय लोगों की मदद से गौशाला में बंधी दो जर्सी गाय तथा दो बछियों को बाहर निकाला जिसमें से एक बछिया आग से झुलस गई। पशु चिकित्सक डॉ मधुर गुप्ता की टीम ने रात में ही झुलसी हुई गायों का उपचार कर दिया जो कि अब सुरक्षित है। गौशाला में तीन कमरे थे जिसमें से दो कमरों में रखी घास, तूड़ी तथा इमारती लकड़ी की 50 कड़ियां जल कर नष्ट हो गयी। अग्निशमन विभाग द्वारा नुकसान की कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है। गौशाला रिहायशी इलाके में थी समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना नुकसान कहीं अधिक हो सकता था।
सुन्नी ! नगर पंचायत सुन्नी के वार्ड -3 में एक गौशाला में आग लग गई। अग्निशमन विभाग सुन्नी के प्रभारी इंद्र देव ने बताया कि रात 9:30 बजे दमकल केंद्र सुन्नी को सुचना मिली कि ऋतुराज शर्मा, वार्ड -3 नगर पंचायत सुन्नी की गौशाला में आग लग गई है।
सुचना मिलते ही अग्निशमन विभाग सुन्नी के प्रभारी इंद्र देव अपने दल प्रशामक नरेश कुमार, गृह रक्षक प्रशामक मनोहर लाल, नितिन, प्रदीप, चालक सेवानंद व मनोहर लाल सहित मौके पर पहुंचे तथा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। अग्निशमन दल ने गौशाला मालिक व स्थानीय लोगों की मदद से गौशाला में बंधी दो जर्सी गाय तथा दो बछियों को बाहर निकाला जिसमें से एक बछिया आग से झुलस गई।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
पशु चिकित्सक डॉ मधुर गुप्ता की टीम ने रात में ही झुलसी हुई गायों का उपचार कर दिया जो कि अब सुरक्षित है। गौशाला में तीन कमरे थे जिसमें से दो कमरों में रखी घास, तूड़ी तथा इमारती लकड़ी की 50 कड़ियां जल कर नष्ट हो गयी। अग्निशमन विभाग द्वारा नुकसान की कीमत लगभग एक लाख रुपये आंकी गई है। गौशाला रिहायशी इलाके में थी समय रहते आग पर काबू पा लिया गया वरना नुकसान कहीं अधिक हो सकता था।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -