
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ,19 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! पंचायत की समस्याओं केा लेकर ग्राम पंचायत बरोटीवाला का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय उपप्रधान हितेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में दून के नवनिर्वाचित विधायक राम कुमार चौधरी व प्रदेश कांग्रेस सह-कोषाध्यक्ष मदन चौधरी से मिला। सबसे पहले तो सभी लोगों ने राम कु मार को विधायक बनने पर बधाई दी व प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मांग रखी की उन्हें मंत्रीमंडल में मंत्री बनाया जाए। उपप्रधान हितेंद्र शर्मा ने विधायक को बताया कि भाजपा ने पिछले पांच साल में बदले की भावना से काम करते हुए बरोटीवाला पंचायत की अनदेखी की है। उनकी पंचायत से विछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 600 वोट पीछे थी व अब लोगों ने एक जुट होकर जहां पुरानी लीड़ को खत्म किया वहीं 150 के करीब वोटों से बढ़त भी दिलाई। उन्होंने कहा कि उनकी पंचायत की मुख्य समस्या बेरोजगारी है। स्थानीय उद्योग लोकल युवाओं केा रोजगार नहीं देते व उच्च स्तरीय पढ़ाई करने के बावजूद उनके युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। इसके अलावा पिछले पांच साल में पंचायत में सडक़, बिजली , पानी की समस्या भी बढ़ी है व लोगों को विधायक से उम्मीद है कि अब उन्हें सभी समस्याओं को निजात मिलेगी। इसके अलावा स्कूलों में अध्यापकों की कमी , अस्पतालों में डाक्टरों की कमी, समेत दर्जनों समस्याएं हैं जिन्हें विधायक के सम्मुख रखा गया । इस मौके पर उपप्रधान हितेंद्र शर्मा के साथ ट्रक यूनियन के उपप्रधान भाग ङ्क्षसह चौधरी, पूर्व उपप्रधान गुरबक्ष खन्ना, राम गोपाल सतीवाला, राजिंद्र प्रसाद शर्मा,पतराम शर्मा, प्यारा बरोटीवाला, जसपाल, सतीश, हुसन चंद टीपू, अनुराग ठाकुर सतीवाला, रामेश्वर फौजी, बचना लाल बटेड़, राजेश रिंकु, सुरेंद्र बिल्ला, सुरिंद्र चौधरी, लक्ष्मी शास्त्री , निर्मल शास्त्री, विश्वनाथ बलयाणा, जसविंद्र जस्सी, दिनेश कुमार, राकेश धीमान बुरांवाला , राम कुमार बलयाणा ,विजय बिल्लु बटेड, संजीय बंसल, राजिंद्र राणाा, पुरषोतम मास्टर , शेखर , सुभााष दामुवाला, शमशेर , प्रताप राणा, समेत अनेक लोग उपस्थित थे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन ,19 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! पंचायत की समस्याओं केा लेकर ग्राम पंचायत बरोटीवाला का एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय उपप्रधान हितेंद्र शर्मा की अध्यक्षता में दून के नवनिर्वाचित विधायक राम कुमार चौधरी व प्रदेश कांग्रेस सह-कोषाध्यक्ष मदन चौधरी से मिला। सबसे पहले तो सभी लोगों ने राम कु मार को विधायक बनने पर बधाई दी व प्रदेश के मुख्यमंत्री से भी मांग रखी की उन्हें मंत्रीमंडल में मंत्री बनाया जाए।
उपप्रधान हितेंद्र शर्मा ने विधायक को बताया कि भाजपा ने पिछले पांच साल में बदले की भावना से काम करते हुए बरोटीवाला पंचायत की अनदेखी की है। उनकी पंचायत से विछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस 600 वोट पीछे थी व अब लोगों ने एक जुट होकर जहां पुरानी लीड़ को खत्म किया वहीं 150 के करीब वोटों से बढ़त भी दिलाई। उन्होंने कहा कि उनकी पंचायत की मुख्य समस्या बेरोजगारी है। स्थानीय उद्योग लोकल युवाओं केा रोजगार नहीं देते व उच्च स्तरीय पढ़ाई करने के बावजूद उनके युवा बेरोजगार घूम रहे हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इसके अलावा पिछले पांच साल में पंचायत में सडक़, बिजली , पानी की समस्या भी बढ़ी है व लोगों को विधायक से उम्मीद है कि अब उन्हें सभी समस्याओं को निजात मिलेगी। इसके अलावा स्कूलों में अध्यापकों की कमी , अस्पतालों में डाक्टरों की कमी, समेत दर्जनों समस्याएं हैं जिन्हें विधायक के सम्मुख रखा गया । इस मौके पर उपप्रधान हितेंद्र शर्मा के साथ ट्रक यूनियन के उपप्रधान भाग ङ्क्षसह चौधरी, पूर्व उपप्रधान गुरबक्ष खन्ना, राम गोपाल सतीवाला, राजिंद्र प्रसाद शर्मा,पतराम शर्मा, प्यारा बरोटीवाला, जसपाल, सतीश, हुसन चंद टीपू, अनुराग ठाकुर सतीवाला, रामेश्वर फौजी, बचना लाल बटेड़, राजेश रिंकु, सुरेंद्र बिल्ला, सुरिंद्र चौधरी, लक्ष्मी शास्त्री , निर्मल शास्त्री, विश्वनाथ बलयाणा, जसविंद्र जस्सी, दिनेश कुमार, राकेश धीमान बुरांवाला , राम कुमार बलयाणा ,विजय बिल्लु बटेड, संजीय बंसल, राजिंद्र राणाा, पुरषोतम मास्टर , शेखर , सुभााष दामुवाला, शमशेर , प्रताप राणा, समेत अनेक लोग उपस्थित थे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -