
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 19 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! नगर परिषद बद्दी की महिला शक्ति द्वारा बददी के वार्ड-1 में आयोजित की जा रही भागवत कथा का आज भव्य आगाज हुआ। कथा के पहले दिन पूरे बददी नगर में बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जगह फूलों की वर्षा से यात्रा का स्वागत हुआ वहीं कलश यात्रा के आगे आगे चल रहा चंडीगढ़ से आया हुए बैंड की मधुर आवाज से यह लग रहा था मानो शहर कृष्ण के रंग में डूब गया हो। यात्रा में नी मैं नचना श्याम दे नाल आज मेनू नच लैण दे पर महिलाएं व श्रद्धालु जमकी झूमते रहे। सौ से ज्यादा महिलाओं के लाव लश्कर से युक्त कलश यात्रा प्राचीन शिव मंदिर से होते हुए नगर खेड़ा के पास पहुंची और उसके बाद जोगिंद्रा बैंक से अस्पताल रोड पर चलते हुए भागवत कथा स्थल के पार्क में पहुंची। वहां पर कथा वाचक आचार्य पंडित जगमोहन दत्त शास्त्री ने आयोजकों द्वारा शिरोधार्य की गई लड्डू गोपाल की मूर्ति की विधिवत पूजा अर्चना करके भागवत कथा पुराण को व्यास गद्दी पर विराजमान करवाया। कथा के आयोजकों तरक्की लाल कौशल, जसविंदर भारद्वाज व मनोज कौशल ने बताया कि बददी के वार्ड एक ओर दो की महिला संकीर्तन मंडल की ओर से भागवत कथा का आयोजन 19 से 25 दिसंबर तक किया जाएगा। महाराज राधा माधव मुक्तिबोध आश्रम ठेडपुरा के राष्ट्रीय कथा वाचक जगमोहन शास्त्री कथा सुनाएंगे। कथा का समय दिन में एक बजे से सांय चार बजे तक रखा गया है। सुबह सात बजे प्रति दिन मंगला आरती होगी। सांय 7 से 9 बजे तक संकीर्तन होगा। कृष्ण कौशल व मनोज कौशल ने बताया कि 25 दिसंबर को पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर नीलम कौशल, नीतू कौशल, रजनी कौशल, राज रानी, स्नेह गर्ग, गीता रानी, पुष्पा कौशल, मधु कौशल, शकुंतला, शीला देवी, निर्मला शर्मा, मनीषा बैंसल, पूजा कौशल, दिनेश कौशल, हरनेक ठाकुर, बेअंत ठाकुर, कृष्णा शर्मा, कृष्ण कौशल, गुरचरण सिंह, मदन गोपाल, प्रवीण कौशल, पृथ्वी कौशल, अशोक शर्मा, राकेश कौशल, दिनेश कौशल, मनोज कौशल, जुगल किशोर, जसविंदर ठाकुर, सचिन बैंसल उपस्थित रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , 19 दिसंबर [ पंकज गोल्डी ] ! नगर परिषद बद्दी की महिला शक्ति द्वारा बददी के वार्ड-1 में आयोजित की जा रही भागवत कथा का आज भव्य आगाज हुआ। कथा के पहले दिन पूरे बददी नगर में बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। जगह फूलों की वर्षा से यात्रा का स्वागत हुआ वहीं कलश यात्रा के आगे आगे चल रहा चंडीगढ़ से आया हुए बैंड की मधुर आवाज से यह लग रहा था मानो शहर कृष्ण के रंग में डूब गया हो।
यात्रा में नी मैं नचना श्याम दे नाल आज मेनू नच लैण दे पर महिलाएं व श्रद्धालु जमकी झूमते रहे। सौ से ज्यादा महिलाओं के लाव लश्कर से युक्त कलश यात्रा प्राचीन शिव मंदिर से होते हुए नगर खेड़ा के पास पहुंची और उसके बाद जोगिंद्रा बैंक से अस्पताल रोड पर चलते हुए भागवत कथा स्थल के पार्क में पहुंची। वहां पर कथा वाचक आचार्य पंडित जगमोहन दत्त शास्त्री ने आयोजकों द्वारा शिरोधार्य की गई लड्डू गोपाल की मूर्ति की विधिवत पूजा अर्चना करके भागवत कथा पुराण को व्यास गद्दी पर विराजमान करवाया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
कथा के आयोजकों तरक्की लाल कौशल, जसविंदर भारद्वाज व मनोज कौशल ने बताया कि बददी के वार्ड एक ओर दो की महिला संकीर्तन मंडल की ओर से भागवत कथा का आयोजन 19 से 25 दिसंबर तक किया जाएगा। महाराज राधा माधव मुक्तिबोध आश्रम ठेडपुरा के राष्ट्रीय कथा वाचक जगमोहन शास्त्री कथा सुनाएंगे। कथा का समय दिन में एक बजे से सांय चार बजे तक रखा गया है। सुबह सात बजे प्रति दिन मंगला आरती होगी। सांय 7 से 9 बजे तक संकीर्तन होगा।
कृष्ण कौशल व मनोज कौशल ने बताया कि 25 दिसंबर को पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर नीलम कौशल, नीतू कौशल, रजनी कौशल, राज रानी, स्नेह गर्ग, गीता रानी, पुष्पा कौशल, मधु कौशल, शकुंतला, शीला देवी, निर्मला शर्मा, मनीषा बैंसल, पूजा कौशल, दिनेश कौशल, हरनेक ठाकुर, बेअंत ठाकुर, कृष्णा शर्मा, कृष्ण कौशल, गुरचरण सिंह, मदन गोपाल, प्रवीण कौशल, पृथ्वी कौशल, अशोक शर्मा, राकेश कौशल, दिनेश कौशल, मनोज कौशल, जुगल किशोर, जसविंदर ठाकुर, सचिन बैंसल उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -