
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , 11 जनवरी [ पंकज गोल्डी] ! राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बददी में छात्रों को आपदा प्रबंधन बारे अवगत कराया। बद्दी में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ-14 वाहन -आरसी- नालागढ़) ने छात्रों को आपदा प्रबंधन के बारे में अवगत करवाया। इस कार्यक्रम को एनडीआरएफ नालागढ़ यूनिट के इंस्पेक्टर जगपाल तथा उनके साथ आए पच्चीस कर्मियों ने संचालित किया। छात्रों को उन्होंने विभिन्न आपदाओं में किस तरह खुद को तथा अन्य लोगों को सुरक्षित करना है और कैसे सुरक्षित करें इस की विभिन्न तकनीकों बारे विस्तार से जानकारियां दी गई। जैसे सीपीआर-एफएक्यू, रक्त बहाव को रोकना,गला घुटने पर क्या करे,आपदा स्थल से आपदा शिकार को सुरक्षित निकलने की तकनीकें आदि से प्रदर्शन के जरिए अवगत करवाया। इन सभी गतिविधियों में स्कूल की राष्ट्रीय स्वयं सेवी योजना के बच्चों ने एनडीआरएफ के जवानों का साथ दिया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अंजू शर्मा,आपदा प्रबंधन की प्रभारी रीमा ठाकुर, एनएसएस प्रभारी शैलजा पठानिया, पंकज, जसवंत रॉय काश्व तथा विद्यालय के अन्य अध्यापक व बच्चे उपस्थित रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , 11 जनवरी [ पंकज गोल्डी] ! राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन की टीम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बददी में छात्रों को आपदा प्रबंधन बारे अवगत कराया। बद्दी में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ-14 वाहन -आरसी- नालागढ़) ने छात्रों को आपदा प्रबंधन के बारे में अवगत करवाया।
इस कार्यक्रम को एनडीआरएफ नालागढ़ यूनिट के इंस्पेक्टर जगपाल तथा उनके साथ आए पच्चीस कर्मियों ने संचालित किया। छात्रों को उन्होंने विभिन्न आपदाओं में किस तरह खुद को तथा अन्य लोगों को सुरक्षित करना है और कैसे सुरक्षित करें इस की विभिन्न तकनीकों बारे विस्तार से जानकारियां दी गई। जैसे सीपीआर-एफएक्यू, रक्त बहाव को रोकना,गला घुटने पर क्या करे,आपदा स्थल से आपदा शिकार को सुरक्षित निकलने की तकनीकें आदि से प्रदर्शन के जरिए अवगत करवाया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इन सभी गतिविधियों में स्कूल की राष्ट्रीय स्वयं सेवी योजना के बच्चों ने एनडीआरएफ के जवानों का साथ दिया। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य अंजू शर्मा,आपदा प्रबंधन की प्रभारी रीमा ठाकुर, एनएसएस प्रभारी शैलजा पठानिया, पंकज, जसवंत रॉय काश्व तथा विद्यालय के अन्य अध्यापक व बच्चे उपस्थित रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -