
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन ! रविवार को पुलिस थाना परवाणु के अंतर्गत, परवाणु से वाया जंगेसू कसौली संपर्क मार्ग पर मसूलखाना के समीप सड़क के किनारे खड़ी एक स्विफ्ट कार नंबर HP-15B-2378 में कार का चालक, उपरोक्त कार का चालक सीट पर मृत अवस्था में पाया गया। चालक की तरफ़ के दरवाजे का शीशा खुला हुआ था और कार लाॅक थी तथा मृतक कार चालक के हाथ में एक सिरिंज व साथ वाली सीट पर ढक्कन में पानी नुमा पदार्थ , कार के अंदर से छः नशीली गोलियां एक खाली दवाई का पत्ता और एक इम्पिरियल ब्लू अंग्रेजी शराब की पोनी बोतल बरामद हुआ हुई। मृतक कार चालक उपरोक्त का नाम, रोविन वर्मा उर्फ शैंकी सुपुत्र स्वर्गीय श्री नरेश वर्मा निवासी सदर बाजार कसौली, तहसील कसौली जिला सोलन आयु करीब 30 वर्ष बतलाया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुँच कर केस दर्ज कर प्रारंभिक जाँच शुरू कर दी है । गौरतलब है परवाणू से वाया जंगेशु कसौली जाने वाले रोड़ पर इस प्रकार की घटनाएं आम बात हो गई है, नशेड़ियों के लिए यह रोड़ बर्षो से नशे का केंद्र बन कर रह गया है आये दिन व दिन इस सड़क पर नशेड़ियों की गतिविधियों बढ़ रही है, जिस पर स्थानीय पुलिस आज तक कोई कड़ी कार्यवाही नहीं कर पाई है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -