
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन [ बद्दी ] , 25 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! जाने माने अभिनेता और स्क्रिप्ट राइटर जेपी सिंह ने बद्दी पहुंचकर अपनी आने वाली 3 वेब सीरिज पर चर्चा की। जेपी सिंह बद्दी में निजी दौरे पर थे और उनके साथ कॉन्सेप्ट डिजाइनर प्रवीण बहल भी मौजूद रहे। इस दौरान जेपी सिंह मीडिया से रूबरू हुए और आने वाली फिल्मों पर चर्चा की। जेपी सिंह ने बताया के ब्लू स्पाइडर की शूटिंग चल रही जो कि एक इंडियन सुपर हीरो की कहानी है। इस वेब सीरीज की खास बात यह है के इसमें दर्शकों को बाहुबली फ़िल्म की तरह हॉलीबुड लेबल के स्पेशल इफ़ेक्ट दिखने को मिलेंगे। इसकी सारी शूटिंग क्रोमो यानी ग्रीन पर्दे पर की जा रही है। ब्लू स्पाइडर एक हरयाणवी लड़के की कहानी है जो दिल्ली जाता है और वहां लैब में एक वैज्ञानिक उस पर एक्सपेरिमेंट करता है जिसमें उसकी मौत हो जाती है और उसकी लाश को ऐसे ही फेंक दिया जाता है। उस एक्सपेरिमेंट का उस पर प्रभाव पड़ता है और मरा हुआ लड़का ब्लू स्पाइडर बनकर ज़िंदा होता है। उनकी दूसरी वेब सीरीज प्रतिशोध एक एक्शन वेब सीरीज है जो एक पंजाबी लकड़े के परिवार पर हुए जुल्म की कहानी है। परिवार में सिर्फ वही बचता है और हालात उसे एक शार्प शूटर बना देते हैं। यह वेब सीरीज एक्शन और अंडरवर्ल्ड पर आधारित है। भूत का ढोल फ़िल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार है और यह वेब सीरीज भी एक अलग कॉन्सेप्ट पर है। जेपी सिंह ने बताया के आजकल लोगों में फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज का क्रेज बढ़ रहा है और दर्शक अब कुछ लीक से हटकर बनी फिल्में देखना चाहते हैं। जेपी सिंह ने बताया के उनकी तीनों वेब सीरीज किसी भी फ़िल्म की कॉपी नहीं है और तीनों फिल्मों हटकर हैं जो दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगी। इस मौके पर जेपी सिंह के साथ जानेमाने कॉन्सेप्ट डिजाइनर और डिजिटल पेंटर प्रवीण बहल भी मौजूद रहे। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन [ बद्दी ] , 25 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! जाने माने अभिनेता और स्क्रिप्ट राइटर जेपी सिंह ने बद्दी पहुंचकर अपनी आने वाली 3 वेब सीरिज पर चर्चा की। जेपी सिंह बद्दी में निजी दौरे पर थे और उनके साथ कॉन्सेप्ट डिजाइनर प्रवीण बहल भी मौजूद रहे। इस दौरान जेपी सिंह मीडिया से रूबरू हुए और आने वाली फिल्मों पर चर्चा की।
जेपी सिंह ने बताया के ब्लू स्पाइडर की शूटिंग चल रही जो कि एक इंडियन सुपर हीरो की कहानी है। इस वेब सीरीज की खास बात यह है के इसमें दर्शकों को बाहुबली फ़िल्म की तरह हॉलीबुड लेबल के स्पेशल इफ़ेक्ट दिखने को मिलेंगे। इसकी सारी शूटिंग क्रोमो यानी ग्रीन पर्दे पर की जा रही है। ब्लू स्पाइडर एक हरयाणवी लड़के की कहानी है जो दिल्ली जाता है और वहां लैब में एक वैज्ञानिक उस पर एक्सपेरिमेंट करता है जिसमें उसकी मौत हो जाती है और उसकी लाश को ऐसे ही फेंक दिया जाता है। उस एक्सपेरिमेंट का उस पर प्रभाव पड़ता है और मरा हुआ लड़का ब्लू स्पाइडर बनकर ज़िंदा होता है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उनकी दूसरी वेब सीरीज प्रतिशोध एक एक्शन वेब सीरीज है जो एक पंजाबी लकड़े के परिवार पर हुए जुल्म की कहानी है। परिवार में सिर्फ वही बचता है और हालात उसे एक शार्प शूटर बना देते हैं। यह वेब सीरीज एक्शन और अंडरवर्ल्ड पर आधारित है। भूत का ढोल फ़िल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार है और यह वेब सीरीज भी एक अलग कॉन्सेप्ट पर है। जेपी सिंह ने बताया के आजकल लोगों में फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज का क्रेज बढ़ रहा है और दर्शक अब कुछ लीक से हटकर बनी फिल्में देखना चाहते हैं। जेपी सिंह ने बताया के उनकी तीनों वेब सीरीज किसी भी फ़िल्म की कॉपी नहीं है और तीनों फिल्मों हटकर हैं जो दर्शकों का खूब मनोरंजन करेंगी। इस मौके पर जेपी सिंह के साथ जानेमाने कॉन्सेप्ट डिजाइनर और डिजिटल पेंटर प्रवीण बहल भी मौजूद रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -