
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हिमाचल प्रदेश में बीते एक सप्ताह से मौसम मुखर है। अब ताजा अलर्ट में मौसम विभाग ने प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र के अनुसार, 18 से 20 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, सूबे में 23 अगस्त तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। सोमवार को राजधानी शिमला में दिन भर बादल छाए रहे। दोपहर बाद शहर में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इसके अलावा, कांगड़ा में बारिश के चलते, मटौर में शिमला हाईवे पर समैला के पास सुरंग के सामने मलबा गिरने से यह मार्ग बंद हो गया था। वहीं, सोमवार को नाहन में 24, ऊना में 9, धर्मशाला-शिमला में तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में धूप खिलने के साथ भी बादल छाए रहे। सोमवार को भुंतर में अधिकतम तापमान 34.0, बिलासपुर में 32.0, हमीरपुर में 31.8, सुंदरनगर में 31.7, चंबा में 30.6, ऊना में 29.6, कांगड़ा-सोलन में 29.5, केलांग में 28.8, धर्मशाला में 26.4, नाहन में 25.7, कल्पा में 25.6, शिमला में 22.5 और डलहौजी में 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रविवार रात से सोमवार सुबह आठ बजे तक कांगड़ा जिले के गग्गल इलाके में 127 एमएम, नाहन में 83, नगरोटा सुरियां में 71, गोहर में 62, जोगिंद्रनगर में 56, बिलासपुर के नयनादेवी में 47, सिरमौर के पांवटा साहिब में 39, नुरपूर में 35, धर्मशाला में 34, ऊना के बंगाणा और मंडी के पंडोह में 15एमएम, बैजनाथ में 14, रेणुका में 11, मंडी-पालमुपर में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। मंगलवार को भी प्रदेश में सुबह बादल छाए हुए हैं और धुंध भी पड़ी हुई है।
हिमाचल प्रदेश में बीते एक सप्ताह से मौसम मुखर है। अब ताजा अलर्ट में मौसम विभाग ने प्रदेश में तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान के शिमला केंद्र के अनुसार, 18 से 20 अगस्त तक येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, सूबे में 23 अगस्त तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।
सोमवार को राजधानी शिमला में दिन भर बादल छाए रहे। दोपहर बाद शहर में हल्की बूंदाबांदी भी हुई। इसके अलावा, कांगड़ा में बारिश के चलते, मटौर में शिमला हाईवे पर समैला के पास सुरंग के सामने मलबा गिरने से यह मार्ग बंद हो गया था। वहीं, सोमवार को नाहन में 24, ऊना में 9, धर्मशाला-शिमला में तीन मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में धूप खिलने के साथ भी बादल छाए रहे।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
सोमवार को भुंतर में अधिकतम तापमान 34.0, बिलासपुर में 32.0, हमीरपुर में 31.8, सुंदरनगर में 31.7, चंबा में 30.6, ऊना में 29.6, कांगड़ा-सोलन में 29.5, केलांग में 28.8, धर्मशाला में 26.4, नाहन में 25.7, कल्पा में 25.6, शिमला में 22.5 और डलहौजी में 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। रविवार रात से सोमवार सुबह आठ बजे तक कांगड़ा जिले के गग्गल इलाके में 127 एमएम, नाहन में 83, नगरोटा सुरियां में 71, गोहर में 62, जोगिंद्रनगर में 56, बिलासपुर के नयनादेवी में 47, सिरमौर के पांवटा साहिब में 39, नुरपूर में 35, धर्मशाला में 34, ऊना के बंगाणा और मंडी के पंडोह में 15एमएम, बैजनाथ में 14, रेणुका में 11, मंडी-पालमुपर में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। मंगलवार को भी प्रदेश में सुबह बादल छाए हुए हैं और धुंध भी पड़ी हुई है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -