
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 27 नवंबर [ शिवानी ] ! पंडित जवाहर लाल नेहरू सरकारी मैडिकल कॉलेज व अस्प्ताल चम्बा के सभागार में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्य डॉ पंकज गुप्ता के द्वारा की गई। बैठक में पिछली बैठकों की कार्यवाही की रिपोर्ट पर चर्चा, एमबीबीएस बेंच 2022-23 में शामिल हुए प्रशिक्षुओ के प्रति शून्य सहनशीलता का पालन, कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे उनके बारे चर्चा, व सदर चम्बा थाना प्रभारी द्वारा रैगिंग के संवेदनशील बिंदु की जांच और समीक्षा की। बैठक में एसडीएस चम्बा अरुण शर्मा, मेडिकल कॉलेज चम्बा के अतिरिक्त निदेशक निशांत ठाकुर, एंटी रैगिंग कमेटी मेंबर सेक्टरी डॉ प्रदीप सिंह, मेडिकल कॉलेज चम्बा एसीएफ हँसराज, सदर थाना प्रभारी, डिप्टी एमएस डॉ देवेन्द्र कुमार, डॉ मणिक सहगल, नर्सिंग स्कूल पीएनओ कुसुम गुरंग, वार्डनर बॉयज होस्टल डॉ परवीन कुमार, वार्डनर गर्ल्स होस्टल डॉ बलरीत कौर और एमबीबीएस प्रशिक्षु के सभी बेंच के सीआर, जीआर व सहित नर्सिंग स्कूल सीआर व जीआर सहित अन्य मौजूद रहे। Please Submit your Opinion Poll ? [yop_poll id="6"] https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 27 नवंबर [ शिवानी ] ! पंडित जवाहर लाल नेहरू सरकारी मैडिकल कॉलेज व अस्प्ताल चम्बा के सभागार में एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कार्यकारी प्राचार्य डॉ पंकज गुप्ता के द्वारा की गई।
बैठक में पिछली बैठकों की कार्यवाही की रिपोर्ट पर चर्चा, एमबीबीएस बेंच 2022-23 में शामिल हुए प्रशिक्षुओ के प्रति शून्य सहनशीलता का पालन, कॉलेज परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे उनके बारे चर्चा, व सदर चम्बा थाना प्रभारी द्वारा रैगिंग के संवेदनशील बिंदु की जांच और समीक्षा की।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
बैठक में एसडीएस चम्बा अरुण शर्मा, मेडिकल कॉलेज चम्बा के अतिरिक्त निदेशक निशांत ठाकुर, एंटी रैगिंग कमेटी मेंबर सेक्टरी डॉ प्रदीप सिंह, मेडिकल कॉलेज चम्बा एसीएफ हँसराज, सदर थाना प्रभारी, डिप्टी एमएस डॉ देवेन्द्र कुमार, डॉ मणिक सहगल, नर्सिंग स्कूल पीएनओ कुसुम गुरंग, वार्डनर बॉयज होस्टल डॉ परवीन कुमार, वार्डनर गर्ल्स होस्टल डॉ बलरीत कौर और एमबीबीएस प्रशिक्षु के सभी बेंच के सीआर, जीआर व सहित नर्सिंग स्कूल सीआर व जीआर सहित अन्य मौजूद रहे।
Please Submit your Opinion Poll ? [yop_poll id="6"]- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -