
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 12 अगस्त [ शिवानी ] ! चम्बा सदर विधायक नीरज नैयर सार्वजनिक कार्यों को प्राथमिकता से करवा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश मत्स्य रिस्क फंड कमेटी के गैर सरकारी सदस्य जितेंद्र मैहरा ने कहा कि वर्तमान मे प्रदेश भर मे बाढ़ से हुई आपदा के कारण कई सड़क , पेयजल व बिजली योजनाएं प्रभावित हुई है। उनको पुनर्स्थापित करना सरकार की पहली प्राथमिकता मे शामिल है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा चम्बा विधानसभा हलके की वर्षों से लंबित पडी़ मागों को भी सदर विधायक प्राथमिकता पूरा करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से कसाकडा़ वार्ड के कसाकडा़ मुहल्ला मे ट्रांसफार्मर खराब पडा़ था। इस कारण कसाकडा़ मुहल्ला को विद्युत विभाग द्वारा अन्य लाईन से सप्लाई दी जा रही थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने इसके लिए विधायक महोदय से आग्रह करके कसाकडा़ के लिए खराब पडे़ ट्रांसफार्मर की जगह नये ट्रांसफार्मर को स्थापित करने के लिए कहा। [bsa_pro_ad_space id=8] जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए विधायक महोदय ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को मुहल्ला कसाकडा़ के लिए ट्रांसफार्मर स्थापित करने के निर्देश दिए जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अब मुहल्ला कसाकडा़ मे 400 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित हो चुका है। अब कसाकडा़ मुहल्ला के लोगों को बिजली जाने और कम वोल्टेज की मुसिबतों से स्थाई छुटकारा मिल गया है। उन्होंने इसके लिए विधायक महोदय का आभार व्यक्त करते हुए उनके कार्य की सराहना की है। उन्होंने कहा की वे आने वाले समय मे भी वार्ड की समस्याओं को माननीय विधायक जी के संज्ञान मे लाते रहेगें ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
चम्बा , 12 अगस्त [ शिवानी ] ! चम्बा सदर विधायक नीरज नैयर सार्वजनिक कार्यों को प्राथमिकता से करवा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश मत्स्य रिस्क फंड कमेटी के गैर सरकारी सदस्य जितेंद्र मैहरा ने कहा कि वर्तमान मे प्रदेश भर मे बाढ़ से हुई आपदा के कारण कई सड़क , पेयजल व बिजली योजनाएं प्रभावित हुई है।
उनको पुनर्स्थापित करना सरकार की पहली प्राथमिकता मे शामिल है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा चम्बा विधानसभा हलके की वर्षों से लंबित पडी़ मागों को भी सदर विधायक प्राथमिकता पूरा करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय से कसाकडा़ वार्ड के कसाकडा़ मुहल्ला मे ट्रांसफार्मर खराब पडा़ था।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस कारण कसाकडा़ मुहल्ला को विद्युत विभाग द्वारा अन्य लाईन से सप्लाई दी जा रही थी। उन्होंने कहा कि उन्होंने इसके लिए विधायक महोदय से आग्रह करके कसाकडा़ के लिए खराब पडे़ ट्रांसफार्मर की जगह नये ट्रांसफार्मर को स्थापित करने के लिए कहा।
[bsa_pro_ad_space id=8]जिस पर तुरंत संज्ञान लेते हुए विधायक महोदय ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को मुहल्ला कसाकडा़ के लिए ट्रांसफार्मर स्थापित करने के निर्देश दिए जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अब मुहल्ला कसाकडा़ मे 400 केवी क्षमता का ट्रांसफार्मर स्थापित हो चुका है। अब कसाकडा़ मुहल्ला के लोगों को बिजली जाने और कम वोल्टेज की मुसिबतों से स्थाई छुटकारा मिल गया है।
उन्होंने इसके लिए विधायक महोदय का आभार व्यक्त करते हुए उनके कार्य की सराहना की है। उन्होंने कहा की वे आने वाले समय मे भी वार्ड की समस्याओं को माननीय विधायक जी के संज्ञान मे लाते रहेगें ताकि आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -