
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
Lचम्बा , 02 दिसंबर [ ज्योति ] ! चुराह वन मंडल में अवैध रूप से देवदार के पेड़ों को काटने वाले ठेकेदार को वन विभाग ने 17 लाख की पेनल्टी लगाई है। साथ ही जंगल में उसके लॉट को भी सील कर दिया गया है। इसके अलावा काटी गई सभी इमारती लकड़ी को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। वन निगम को आदेश दिए गए हैं कि जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक संबंधित ठेकेदार को किसी प्रकार के बिल का भुगतान ना किया जाए। कुछ समय पहले चुराह वन मंडल के शक्ति जंगल में ठेकेदार को 14 सूखे हुए देवदार के पेड़ काटने का लॉट जारी हुआ था। लेकिन ठेकेदार ने 14 पेड़ों के साथ हरे भरे 11 अन्य देवदार के पेड़ों को भी काट दिया। इसकी भनक लगते ही वन विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी वन मंडल अधिकारी चुराह की अगुवाई में कर्मचारियों की टीम ने शक्ति जंगल में जारी लॉट स्थल का पूरा मुआयना किया । जंगल में पूरी बारीकी के साथ पेड़ों की जांच की गई। जांच में अब तक 11 देवदार के पेड़ अवैध रूप से कटे हुए मिले हैं इसको लेकर विभाग ने 17 लाख की डैमेज रिपोर्ट तैयार की है। चुराह सहित जिले के अन्य जंगलों में भी सूखे पेड़ों को काटने के लिए निगम को लॉट जारी हुए हैं। वन विभाग आगामी दिनों में अन्य जंगलों में भी जांच करवा सकता है। फिलहाल शक्ति जंगल में लॉट की आड़ में किए गए अवैध कटान की शिकायत स्थानीय निवासी ने विभाग के पास की थी। इसके चलते ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की गई है। हालांकि गूंगयास जंगल में भी अवैध रूप से पेड़ काटे गए हैं लेकिन इसमें ठेकेदार के बजाय विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही पाई गई है। विभाग में संबंधित अफसर को सस्पेंड भी किया गया है। Please Submit your Opinion Poll ? [yop_poll id="6"] https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
Lचम्बा , 02 दिसंबर [ ज्योति ] ! चुराह वन मंडल में अवैध रूप से देवदार के पेड़ों को काटने वाले ठेकेदार को वन विभाग ने 17 लाख की पेनल्टी लगाई है। साथ ही जंगल में उसके लॉट को भी सील कर दिया गया है।
इसके अलावा काटी गई सभी इमारती लकड़ी को वन विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया है। वन निगम को आदेश दिए गए हैं कि जब तक इस मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक संबंधित ठेकेदार को किसी प्रकार के बिल का भुगतान ना किया जाए। कुछ समय पहले चुराह वन मंडल के शक्ति जंगल में ठेकेदार को 14 सूखे हुए देवदार के पेड़ काटने का लॉट जारी हुआ था।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
लेकिन ठेकेदार ने 14 पेड़ों के साथ हरे भरे 11 अन्य देवदार के पेड़ों को भी काट दिया। इसकी भनक लगते ही वन विभाग ने इसकी जांच शुरू कर दी वन मंडल अधिकारी चुराह की अगुवाई में कर्मचारियों की टीम ने शक्ति जंगल में जारी लॉट स्थल का पूरा मुआयना किया ।
जंगल में पूरी बारीकी के साथ पेड़ों की जांच की गई। जांच में अब तक 11 देवदार के पेड़ अवैध रूप से कटे हुए मिले हैं इसको लेकर विभाग ने 17 लाख की डैमेज रिपोर्ट तैयार की है। चुराह सहित जिले के अन्य जंगलों में भी सूखे पेड़ों को काटने के लिए निगम को लॉट जारी हुए हैं। वन विभाग आगामी दिनों में अन्य जंगलों में भी जांच करवा सकता है।
फिलहाल शक्ति जंगल में लॉट की आड़ में किए गए अवैध कटान की शिकायत स्थानीय निवासी ने विभाग के पास की थी। इसके चलते ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की गई है। हालांकि गूंगयास जंगल में भी अवैध रूप से पेड़ काटे गए हैं लेकिन इसमें ठेकेदार के बजाय विभागीय कर्मचारियों की लापरवाही पाई गई है। विभाग में संबंधित अफसर को सस्पेंड भी किया गया है।
Please Submit your Opinion Poll ? [yop_poll id="6"]
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -