
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बद्दी ! नगर परिषद बद्दी की बैठक में सफाई कंपनी जेबीआर को नोटिस जारी कर दिया है। पिछले काफी समय से कंपनी सफाई व्यवस्था सही तरीके से नहीं कर रही है। जिसके चलते नगर परिषद को यह फैसला लेना पड़ा। सफाई ठेेकेदार को अपने कामगारों की संख्या पूरी करने को कहा गया है। नप अध्यक्ष उर्मिला चौधरी की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में सब्जी मंडी के साथ चौराहे पर महाराणा प्रताप व रानी लक्ष्मी बाई की प्रतिमा लगाई जाएगी। स्वराज माजरा में बन रहे हर्बल पार्क के निर्माण कार्य पर तेजी लाने को कहा गया। वार्ड एक, दो व चार में बन रहे सामुदायिक भवनों के निर्माण कार्य भी जल्द पूरा करने को कहा गया। बद्दी नप क्षेत्र की सभी नालियों को सफाई करवाने के लिए संबंधित वार्ड पार्षदों को कहा गया। बद्दी में नप की ओर से बनाए गए सभी शौचालयों को रंग रोगन होगा। सब्जी मंडी की भी पुताई का कार्य किया जाएगा। सभी वार्ड सदस्यों को अपने अपने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था सुचारू करने को कहा गया। बैठक में 65 नक्शे पास किए गए। बैठक में उपाध्यक्ष मान सिंह मेहता, किरण टी गौतम, संतोष कुमारी,अमरजीत कौर, मोहन लाल, जस्सी, सुरजीत चौधरी ने भाग लिया। अपने चहेतों तो बांट रहे नप ठेके- वार्ड 9 के पार्षद सुरजीत चौधरी ने कहा कि भाजपा ने अपने चहेतों को ठेके देने आरोप लगाया है। अभी तक 70 ठेकों का आवंटन हुआ है जिसमें अपने चेहते ए एक व्यक्ति को फायदा देने के लिए लगभग 45 ठेके दिए हुए है। सफाई ठेकेदार पहले मकान मलबा भी उठाता था लेकिन इसी मलबे को हटाने के लिए एक अन्य ठेकेदार तैनात किया है। नप परिषद एक सैनिटाइजर टैंक खरीदा जिसके बारे में कांग्रेस पार्षदों कोई जानकारी नहीं है। जबकि इस का भुगतान हो चुका है। उधर, उपाध्यक्ष मान सिंह ने मेहता ने बताया कि टैंक को सभी मानदंडों के अनुरूप खरीदा गया है। लॉकडाउन लगने व कार्य जल्दी कराने के लिए यह सभी काम छोटे थे इसलिए इन्हें आन लाइन न करा कर ठेकेदारों को उचित दाम पर दे दिए गए।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -