
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर ! भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव दधोल के व्यक्ति का शव मिला है । शव की पहचान प्रकाश चंद सपुत्र चौधरी राम निवासी दधोल खुर्द के रूप में हुई है ! जानकरी के अनुसार दधोल खुर्द निवासी प्रकास चंद सोमवार सुबह से घर से कही चला गया था । परिजनों ने उसे हर जगह तलास किया परन्तु उसका कही कोई पता नही चला परिजनों ने सोमवार को शाम को थाना में गायब होने की सूचना भराड़ी थाना में दर्ज करवाई , पुलिस ने सुबह जब व्यक्ति की तलाश शुरू की तो घर से करीब 300 मीटर दूर व्यक्ति का शव जंगल मे चीड़ के पेड़ के साथ लटका मिला ।मृतक की पहचान प्रकास चंद सपुत्र चौधरी राम उम्र करीब 66 वर्ष के रूप में हुई है । प्रकाश चंद दधोल में चाय की दुकान करता था । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ,शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मामले की पुष्टि डी एस पी अनिल ठाकुर ने की है ।
बिलासपुर ! भराड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गाँव दधोल के व्यक्ति का शव मिला है । शव की पहचान प्रकाश चंद सपुत्र चौधरी राम निवासी दधोल खुर्द के रूप में हुई है ! जानकरी के अनुसार दधोल खुर्द निवासी प्रकास चंद सोमवार सुबह से घर से कही चला गया था । परिजनों ने उसे हर जगह तलास किया परन्तु उसका कही कोई पता नही चला परिजनों ने सोमवार को शाम को थाना में गायब होने की सूचना भराड़ी थाना में दर्ज करवाई , पुलिस ने सुबह जब व्यक्ति की तलाश शुरू की तो घर से करीब 300 मीटर दूर व्यक्ति का शव जंगल मे चीड़ के पेड़ के साथ लटका मिला ।मृतक की पहचान प्रकास चंद सपुत्र चौधरी राम उम्र करीब 66 वर्ष के रूप में हुई है । प्रकाश चंद दधोल में चाय की दुकान करता था ।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ,शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। मामले की पुष्टि डी एस पी अनिल ठाकुर ने की है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -