
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला । उपमंडल चौपाल से लगभग 26 किलोमीटर दूर सरांह बाजार के साथ लछी राम पुत्र झुखरू राम गांव व डाकघर झोकड़ तहसील कुपवी जिला शिमला के रिहायशी मकान व दुकान में अचानक आग लगने से पूरा मकान जलकर राख हो गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार यह मकान 3 मंजिला था। पहली मंजिल में 4 दुकानें थीं, जिनमें से एक में दिला राम हिमटा कपड़े सिलाई करने का काम करता था तथा एक दुकान रैडीमेड कपड़ों की थी, जो स्वयं मकान मालिक की थी और 2 दुकानें खाली पड़ी थीं। इसके अलावा मकान की ऊपर वाली मंजिल में करीब 12 कमरे थे, जिनमें लछी राम अपने परिवार वालों के साथ रहते थे लेकिन आज घर पर कोई भी नहीं था और न ही अभी तक परिवार का कोई भी सदस्य घटना स्थल पर न पहुंचा है। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस आग से कोई भी जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन लाखों रुपए की चल व अचल संपत्ति को नुक्सान हुआ है। डीएसपी चौपाल राज कुमार ने आग से मकान जलने कि पुष्टि की है तथा कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। उधर तहसीलदार चौपाल उमेश शर्मा ने कहा कि संबंधित कानूनगो व पटवारी को नुक्सान का आकलन करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
शिमला । उपमंडल चौपाल से लगभग 26 किलोमीटर दूर सरांह बाजार के साथ लछी राम पुत्र झुखरू राम गांव व डाकघर झोकड़ तहसील कुपवी जिला शिमला के रिहायशी मकान व दुकान में अचानक आग लगने से पूरा मकान जलकर राख हो गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार यह मकान 3 मंजिला था। पहली मंजिल में 4 दुकानें थीं, जिनमें से एक में दिला राम हिमटा कपड़े सिलाई करने का काम करता था तथा एक दुकान रैडीमेड कपड़ों की थी, जो स्वयं मकान मालिक की थी और 2 दुकानें खाली पड़ी थीं।
इसके अलावा मकान की ऊपर वाली मंजिल में करीब 12 कमरे थे, जिनमें लछी राम अपने परिवार वालों के साथ रहते थे लेकिन आज घर पर कोई भी नहीं था और न ही अभी तक परिवार का कोई भी सदस्य घटना स्थल पर न पहुंचा है। सूचना मिलते ही अग्निशमन दल ने घटना स्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। इस आग से कोई भी जानी नुक्सान नहीं हुआ है लेकिन लाखों रुपए की चल व अचल संपत्ति को नुक्सान हुआ है। डीएसपी चौपाल राज कुमार ने आग से मकान जलने कि पुष्टि की है तथा कहा कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है। उधर तहसीलदार चौपाल उमेश शर्मा ने कहा कि संबंधित कानूनगो व पटवारी को नुक्सान का आकलन करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -