
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
सोलन , [ बद्दी ] 14 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! बद्दी के तहत भूड़ स्थित भोजिया डेंटल कॉलेज व हॉस्पिटल में सोमवार को ओरल सर्जरी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमे मशहूर ओरल सर्जन मुख्य अतिथि डाक्टर विमल कालिया ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों आजकल मुंह से जुड़ी हुई बीमारियों के लिए सी बी सी टी का अहम रोल के बारे में जानकारी दी एवं संबोधन में कहा इस तकनीक से मुंह से जुड़ी अनेकों बीमारियो का अनुमान लगाया जा सकता है। इसलिए दांत के विशेषज्ञों को इसकी जानकारी होना आवश्यक है।इस तकनीक के अन्य लाभ भी विस्तार से समझाए। कॉलेज के ओरल सर्जरी विभाग की प्रमुख डाक्टर गीता कालरा ने स्वागत करते हुए उनका परिचय भी करवाया।तथा कहा कि हमे शीघ्र अति शीघ्र इस तकनीक का लाभ लेना चाहिए।कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर तरुण कालरा ने कॉलेज एवं अस्पताल की गतिविधियों से अवगत करवाते हुए विस्तार से जानकारी दी एवं मुख्य अतिथि का आभार जताया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर विमल कालिया,कॉलेज के चेयरमैन विक्रम भोजिया,प्रधानाचार्य डॉक्टर तरुण कालरा,डा॰गीता कालरा,डॉक्टर समीर मकड़,डॉक्टर दीपक,डॉक्टर अवनींद्र कौर के अलावा कालेज के 135 छात्रों ने हिस्सा लिया। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
सोलन , [ बद्दी ] 14 फरवरी [ पंकज गोल्डी ] ! बद्दी के तहत भूड़ स्थित भोजिया डेंटल कॉलेज व हॉस्पिटल में सोमवार को ओरल सर्जरी दिवस के उपलक्ष्य में कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिसमे मशहूर ओरल सर्जन मुख्य अतिथि डाक्टर विमल कालिया ने कार्यशाला का शुभारंभ किया।
उन्होंने अपने संबोधन में छात्रों आजकल मुंह से जुड़ी हुई बीमारियों के लिए सी बी सी टी का अहम रोल के बारे में जानकारी दी एवं संबोधन में कहा इस तकनीक से मुंह से जुड़ी अनेकों बीमारियो का अनुमान लगाया जा सकता है। इसलिए दांत के विशेषज्ञों को इसकी जानकारी होना आवश्यक है।इस तकनीक के अन्य लाभ भी विस्तार से समझाए। कॉलेज के ओरल सर्जरी विभाग की प्रमुख डाक्टर गीता कालरा ने स्वागत करते हुए उनका परिचय भी करवाया।तथा कहा कि हमे शीघ्र अति शीघ्र इस तकनीक का लाभ लेना चाहिए।कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर तरुण कालरा ने कॉलेज एवं अस्पताल की गतिविधियों से अवगत करवाते हुए विस्तार से जानकारी दी एवं मुख्य अतिथि का आभार जताया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉक्टर विमल कालिया,कॉलेज के चेयरमैन विक्रम भोजिया,प्रधानाचार्य डॉक्टर तरुण कालरा,डा॰गीता कालरा,डॉक्टर समीर मकड़,डॉक्टर दीपक,डॉक्टर अवनींद्र कौर के अलावा कालेज के 135 छात्रों ने हिस्सा लिया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -