
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 11 जनवरी [ शिवानी ] ! जिस कैबिनेट का इंतजार सभी को बेसब्री से था आखिरकार उसकी चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल होते ही एनपीएस कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे हैं। उन्हें अब ओपीएस बहाली का तोहफा मिलने की उम्मीद है। एक लंबा संघर्ष अंजाम की और बढ़ता दिख रहा है। जरयाल ने बताया कि महासंघ को पूर्ण आशा है कि अब कर्मचारियों के जख्मों पर मरहम लगेगा और एनपीएस के दानव से उन्हें और आने वाली पीढ़ियों को निजात मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि ओपीएस बहाली के साथ ही प्रदेश सरकार एनपीएस कर्मचारियों पर दर्ज की गई एफआईआर और मुकदमों को भी वापिस लेगी और जिन कर्मचारियों को द्वेष भावना से ट्रांसफर किया गया था उनका समायोजन भी प्रदेश सरकार सामान्य तबादला आदेशों से पहले तुरंत करेगी। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 11 जनवरी [ शिवानी ] ! जिस कैबिनेट का इंतजार सभी को बेसब्री से था आखिरकार उसकी चिट्ठी सोशल मीडिया में वायरल होते ही एनपीएस कर्मचारियों के चेहरे खिल उठे हैं। उन्हें अब ओपीएस बहाली का तोहफा मिलने की उम्मीद है। एक लंबा संघर्ष अंजाम की और बढ़ता दिख रहा है। जरयाल ने बताया कि महासंघ को पूर्ण आशा है कि अब कर्मचारियों के जख्मों पर मरहम लगेगा और एनपीएस के दानव से उन्हें और आने वाली पीढ़ियों को निजात मिलेगी।
उन्होंने उम्मीद जताई कि ओपीएस बहाली के साथ ही प्रदेश सरकार एनपीएस कर्मचारियों पर दर्ज की गई एफआईआर और मुकदमों को भी वापिस लेगी और जिन कर्मचारियों को द्वेष भावना से ट्रांसफर किया गया था उनका समायोजन भी प्रदेश सरकार सामान्य तबादला आदेशों से पहले तुरंत करेगी।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -