
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 19 मार्च ! राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला बिलासपुर के तहत पशु पालन विभाग द्वारा गाय एवं भैंसों की विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिता करवाई गयी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में कुल 83 प्रविष्टियां हुई। प्रतियोगिता में सर्वप्रथम कॉफ रैली का आयोजन किया गया जिसमे 13 प्रविष्टियां थी। कॉफ रैली में गाय (कॉफ) की प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान अखिलेश शर्मा गांव साई फर्डा, द्वितीय स्थान सुरजीत चंन्देल गांव खैरियां तथा तृतीय स्थान रतन लाल गांव प्लास्ला ने हासिल किया जबकी भैंसे (कॉफ) की प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान इमरान गांव बल्लू, द्वितीय स्थान बिटू जाट गांव सुन्दरनगर एवं तीसरा स्थान गौरव शर्मा, गांव दनोह ने हासिल किया। दुधारू गाय की विभिन्न नस्लों की श्रेणियों में प्रथम जर्सी नस्ल साहीवाल नस्ल तथा हालिस्टीन प्रिसियन नस्ल में क्रमशः सुरजीत गांव खैरियां, रतन लान गांव प्लास्ला तथा गोपाल दास गांव जंगल संुगल ने हासिल किया। दुधारू भैंसों की विभिन्न नस्लों की श्रेणियों में प्रथम स्थान मुर्राह नस्ल, नीली रावी तथा पहाड़ी नस्ल में क्रमश बिट्टू जाट सुन्दरनगर, भण्डारी दीन गांव बेनला ब्राहम्णा तथा बलदेव गांव सीहड़ा ने हासिल किया। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
बिलासपुर , 19 मार्च ! राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेला बिलासपुर के तहत पशु पालन विभाग द्वारा गाय एवं भैंसों की विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिता करवाई गयी। इस प्रतियोगिता में विभिन्न श्रेणियों में कुल 83 प्रविष्टियां हुई। प्रतियोगिता में सर्वप्रथम कॉफ रैली का आयोजन किया गया जिसमे 13 प्रविष्टियां थी। कॉफ रैली में गाय (कॉफ) की प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान अखिलेश शर्मा गांव साई फर्डा, द्वितीय स्थान सुरजीत चंन्देल गांव खैरियां तथा तृतीय स्थान रतन लाल गांव प्लास्ला ने हासिल किया जबकी भैंसे (कॉफ) की प्रतिस्पर्धा में प्रथम स्थान इमरान गांव बल्लू, द्वितीय स्थान बिटू जाट गांव सुन्दरनगर एवं तीसरा स्थान गौरव शर्मा, गांव दनोह ने हासिल किया।
दुधारू गाय की विभिन्न नस्लों की श्रेणियों में प्रथम जर्सी नस्ल साहीवाल नस्ल तथा हालिस्टीन प्रिसियन नस्ल में क्रमशः सुरजीत गांव खैरियां, रतन लान गांव प्लास्ला तथा गोपाल दास गांव जंगल संुगल ने हासिल किया। दुधारू भैंसों की विभिन्न नस्लों की श्रेणियों में प्रथम स्थान मुर्राह नस्ल, नीली रावी तथा पहाड़ी नस्ल में क्रमश बिट्टू जाट सुन्दरनगर, भण्डारी दीन गांव बेनला ब्राहम्णा तथा बलदेव गांव सीहड़ा ने हासिल किया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -