





चम्बा से सुल्तानपुर के रहने बाले अनिल ठाकुर पुत्र महेंद्र ठाकुर ने मुंबई में संगीत की दुनिया में किया मुकाम हासिल चम्बा से रहने वाले अनिल ठाकुर का मुंबई में हाल ही में नया गीत “दिल नहीं लगता” यूट्यूब पर रिलीज़ हो गया है जिसको काफी पसंद किया जा रहा है
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 25 सितंबर [ शिवानी ] ! बॉलीवुड के उभरते गायक और संगीतकार अनिल ठाकुर का नया हिंदी गीत “दिल नहीं लगता” हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ है। गीत के बोल और संगीत ने श्रोताओं का दिल जीत लिया है और यह रिलीज़ होते ही चर्चा में आ गया है। गीत को मुंबई में फिल्माया गया है। इस गाने को खुद अनिल ठाकुर ने कंपोज़ और गाया है। संगीतकार मृगांका भट्टाचार्य ने धुन दी है और मिक्स–मास्टरिंग प्रिंस प्रबज्योत ने की है। गाने का निर्देशन अपूर्वा सिंह ने किया है, जिनकी यह बतौर निर्देशक पहली प्रस्तुति है। गाने की लोकप्रियता को देखते हुए उम्मीद है कि जल्द ही यह सभी ऑडियो प्लेटफ़ॉर्म्स पर उपलब्ध होगा । रिलीज़ के अवसर पर अनिल ठाकुर ने कहा, “यह गाना मेरे दिल के बेहद करीब है। मैंने इसे पूरे दिल से गाया और कंपोज़ किया है। मुझे खुशी है कि दर्शक इसे इतना पसंद कर रहे है इसकेअलावा छोटे और बड़े पर्दे पर अनिल ठाकुर ने अपनी पहचान बनाई है जो चम्बा जैसे पिछड़े जिले के लिए गर्व की बात है। अनिल ठाकुर पहले भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स से जुड़े रहे हैं। • उन्होंने स्टार प्लस के मशहूर धारावाहिक “तेरी मेरी डोरियाँ” का टाइटल ट्रैक गाया है। • लोकप्रिय अभिनेता सुनील ग्रोवर के साथ वेब सीरीज़ “सनफ्लॉवर” में भी काम किया है। (सुनील ग्रोवर को दर्शक द कपिल शर्मा शो की ‘गुत्थी’ के रूप में भी जानते हैं।) • बतौर संगीत निर्देशक, वेब सीरीज़ “जमनापार” में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। इस समय अनिल ठाकुर मुंबई में बतौर गायक और संगीत निर्देशक कई परियोजनाओं पर काम कर रहे हैं। उनकी मेहनत और प्रतिभा उन्हें तेजी से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक नई पहचान दिला रही है। अनिल के पिता कृषि विभाग में अधीक्षक के पद पर कार्यरत है अनिल ने 12वीं तक कि पढ़ाई डीएवी चम्बा से की है ।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -