
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 7 जुलाई [ शिवानी ] ! विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में आज मानसून-2025 के दौरान ज़िला चम्बा में बेहतर आपदा प्रबंधन व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर विभिन्न विभागों की पूर्व तैयारियों की समीक्षा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में विधायक नीरज नैय्यर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे । कुलदीप सिंह पठानिया ने बैठक के दौरान ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से जुड़े सभी प्रमुख विभागों द्वारा बेहतर आपदा प्रबंधन एवं जन सुरक्षा से संबंधित पूर्व तैयारियों एवं उठाए गए आवश्यक कदमों की विभाग बार समीक्षा की। उन्होंमे संबंधित विभागीय अधिकारियों को विशेष सतर्कता रखने के साथ सभी हित धारकों के समन्वित प्रयासों की आवश्यकता पर भी जोर दिया। इस अवसर पर पठानिया ने कहा कि चूंकि प्रदेश में विगत कुछ वर्षों से बादल फटने की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हो रही है। ज़िला चंबा की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप अकस्मात प्राकृतिक आपदाओं की संभावनाओं के चलते संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां विशेष निगरानी सुनिश्चित बनाई जाए और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विभागीय कार्ययोजना को व्यवहारिक स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। विधानसभा अध्यक्ष ने सभी उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक (एसडीएम) से अपने अधिकार क्षेत्र के दूरस्थ एवं संवेदनशील क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने, आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत विभिन्न विभागीय कार्य योजना का व्यावहारिक स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए नियमित अंतराल के भीतर समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण करने को निर्देशित किया । कुलदीप सिंह पठानिया ने विभिन्न जल विद्युत परियोजना प्रबंधकों राष्ट्रीय उच्च मार्ग, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, राज्य विद्युत बोर्ड , स्वास्थ्य विभाग सहित प्रमुख विभागीय अधिकारियों को भी समयबद्ध रूप से आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर मानसून के दौरान कोई आपदा आती है तो जिला प्रशासन हर स्तिथि से निपटने को तैयार है। इस मोके पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने के बताया कि आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत जिला चम्बा में 200 आपदा मित्रों तथा 1502 यूथ वॉलिंटियर को प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया गया है।
चम्बा , 7 जुलाई [ शिवानी ] ! विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में आज मानसून-2025 के दौरान ज़िला चम्बा में बेहतर आपदा प्रबंधन व्यवस्था सुनिश्चित बनाने को लेकर विभिन्न विभागों की पूर्व तैयारियों की समीक्षा को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में विधायक नीरज नैय्यर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने बैठक के दौरान ज़िला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से जुड़े सभी प्रमुख विभागों द्वारा बेहतर आपदा प्रबंधन एवं जन सुरक्षा से संबंधित पूर्व तैयारियों एवं उठाए गए आवश्यक कदमों की विभाग बार समीक्षा की। उन्होंमे संबंधित विभागीय अधिकारियों को विशेष सतर्कता रखने के साथ सभी हित धारकों के समन्वित प्रयासों की आवश्यकता पर भी जोर दिया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस अवसर पर पठानिया ने कहा कि चूंकि प्रदेश में विगत कुछ वर्षों से बादल फटने की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हो रही है। ज़िला चंबा की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के अनुरूप अकस्मात प्राकृतिक आपदाओं की संभावनाओं के चलते संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां विशेष निगरानी सुनिश्चित बनाई जाए और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए विभागीय कार्ययोजना को व्यवहारिक स्तर पर प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।
विधानसभा अध्यक्ष ने सभी उपमंडल दंडाधिकारी नागरिक (एसडीएम) से अपने अधिकार क्षेत्र के दूरस्थ एवं संवेदनशील क्षेत्रों में आवश्यक सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित बनाने, आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत विभिन्न विभागीय कार्य योजना का व्यावहारिक स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए नियमित अंतराल के भीतर समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण करने को निर्देशित किया ।
कुलदीप सिंह पठानिया ने विभिन्न जल विद्युत परियोजना प्रबंधकों राष्ट्रीय उच्च मार्ग, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग, राज्य विद्युत बोर्ड , स्वास्थ्य विभाग सहित प्रमुख विभागीय अधिकारियों को भी समयबद्ध रूप से आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि भविष्य में अगर मानसून के दौरान कोई आपदा आती है तो जिला प्रशासन हर स्तिथि से निपटने को तैयार है।
इस मोके पर उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने के बताया कि आपदा प्रबंधन के दृष्टिगत जिला चम्बा में 200 आपदा मित्रों तथा 1502 यूथ वॉलिंटियर को प्रशिक्षण उपलब्ध करवाया गया है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -