- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा ! 16 मई [ के एस प्रेमी ] ! स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा आज दिनांक16/05/ 2024 को राष्ट्रीय डेंगू दिवस 2024 का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा के सभागार में किया गया l जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉक्टर डॉ विशाल महाजन ने की lइस आयोजन में हिम नवोदय नर्सिंग स्कूल चम्बा की छात्राओं ने भाग लिया! जिनके द्वारा भाषण एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया! जिसमें जी एन एम प्रथम वर्ष की छात्रा पायल,पलक,निशा साक्षी , अनु व चारु ने तथा द्वितीय वर्ष की स्नेहा,रूपाली शिवानी व पायल ने भाग लिया! छात्राओं द्वारा भाषण एवं पोस्टर के माध्यम से डेंगू कैसे फैलता है इसके लक्षण क्या होते हैं तथा इससे रोकथाम वचाव के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की गई l इस मौक़े पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विशाल महाजन द्वारा उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि डेंगू बुखार मादा एडीज एजिप्टी नामक मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी हैओर मच्छरों की उत्पत्ति ज्यादातर बरसात तथा उसके बाद के मौसम में होती है जिसका एक बड़ा कारण बरसात में होने वाली बारिस के पानी का बेकार पड़े टायरों टूटे फूटे बर्तनों, या प्लास्टिक के कचरे में इकट्ठा होना है इन मच्छरों की उत्पत्ति फ्रिज की ट्रे एवं कूलर के खडे पानी में भी हो सकती है!अत : मच्छरों की उत्पत्ति ना हो अथवा मच्छर ना काटे इसके लिए जरूरी है कि लोग इस मौसम में बरसात के पानी को बेकार पड़े कंटेनर में इकट्ठा न होने दे मच्छर ना काटेजिसके लिए जरुरी है। पूरी बाजू की कमीज तथा पूरी टांगों कपड़े पहने , मच्छरदानी का प्रयोग करें, एंटी मॉस्किटो क्रीम अपने शरीर पर लगाएं , घरों के आसपास वह छत पर सफाई का विशेष ध्यान रखें, सप्ताह में एक बार फ्रिज की ट्रे व कूलर की सफाई करें! पानी क़ी टंकियां की सफाई करें तथा टंकियां को ढक कर रखें और यदि रोग की आशंका हो तो नजदीकी स्वास्थ्य एवं अस्पताल में रोगी का उपचार करवाये इस मौक़े पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर डॉ जालम सिंह भारद्वाज एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरित पूरी द्वारा भी उपस्थित छात्राओं के साथ डेंगू के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की गई । अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग चंबा की स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला ठाकुर भी उपस्थित रही!
चम्बा ! 16 मई [ के एस प्रेमी ] ! स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा आज दिनांक16/05/ 2024 को राष्ट्रीय डेंगू दिवस 2024 का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी चम्बा के सभागार में किया गया l
जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉक्टर डॉ विशाल महाजन ने की lइस आयोजन में हिम नवोदय नर्सिंग स्कूल चम्बा की छात्राओं ने भाग लिया! जिनके द्वारा भाषण एवं पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया! जिसमें जी एन एम प्रथम वर्ष की छात्रा पायल,पलक,निशा साक्षी , अनु व चारु ने तथा द्वितीय वर्ष की स्नेहा,रूपाली शिवानी व पायल ने भाग लिया! छात्राओं द्वारा भाषण एवं पोस्टर के माध्यम से डेंगू कैसे फैलता है इसके लक्षण क्या होते हैं तथा इससे रोकथाम वचाव के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की गई l
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस मौक़े पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विशाल महाजन द्वारा उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया गया कि डेंगू बुखार मादा एडीज एजिप्टी नामक मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी हैओर मच्छरों की उत्पत्ति ज्यादातर बरसात तथा उसके बाद के मौसम में होती है जिसका एक बड़ा कारण बरसात में होने वाली बारिस के पानी का बेकार पड़े टायरों टूटे फूटे बर्तनों, या प्लास्टिक के कचरे में इकट्ठा होना है इन मच्छरों की उत्पत्ति फ्रिज की ट्रे एवं कूलर के खडे पानी में भी हो सकती है!अत : मच्छरों की उत्पत्ति ना हो अथवा मच्छर ना काटे इसके लिए जरूरी है कि लोग इस मौसम में बरसात के पानी को बेकार पड़े कंटेनर में इकट्ठा न होने दे मच्छर ना काटेजिसके लिए जरुरी है।
पूरी बाजू की कमीज तथा पूरी टांगों कपड़े पहने , मच्छरदानी का प्रयोग करें, एंटी मॉस्किटो क्रीम अपने शरीर पर लगाएं , घरों के आसपास वह छत पर सफाई का विशेष ध्यान रखें, सप्ताह में एक बार फ्रिज की ट्रे व कूलर की सफाई करें! पानी क़ी टंकियां की सफाई करें तथा टंकियां को ढक कर रखें और यदि रोग की आशंका हो तो नजदीकी स्वास्थ्य एवं अस्पताल में रोगी का उपचार करवाये इस मौक़े पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर डॉ जालम सिंह भारद्वाज एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ हरित पूरी द्वारा भी उपस्थित छात्राओं के साथ डेंगू के बारे में विस्तार से जानकारी साझा की गई ।
अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग चंबा की स्वास्थ्य शिक्षिका निर्मला ठाकुर भी उपस्थित रही!
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -