चलो चम्बा अभियान के तहत किए जा रहे प्रयासों को भी सराहा मिस्टिक विलेज में चखा स्थानीय व्यंजनों का स्वाद
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 25 मई [ शिवानी ] ! केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने सामुदायिक पर्यटन पर कार्य कर रहे मिस्टिक विलेज खजियार का दौरा किया। केंद्रीय मंत्री के मिस्टिक विलेज पहुंचने पर मिस्टिक विलेज खजियार के लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मिस्टिक विलेज टूरिज्म डिवेल्पमेंट कमेटी के सदस्यों ने बताया कि करीब नौ गांव के लोग सामुदायिक आधारिक जिम्मेदार पर्यटन से जुड़कर बेहतर कार्य कर रहे हैं। वहीं, केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने खजियार के प्राकृतिक सौंदर्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यटन को रोजगार से जोड़ने को लेकर मिस्टिक विलेज की मुहिम भविष्य में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की ओर से सामुदायिक आधारित पर्यटन को लेकर अनोखा प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने बेहतर कार्यों के लिए नाट आन मैप संस्था के प्रयासों को भी सराहा। चलो चम्बा अभियान के बारे में उन्होंने बताया कि यह पर्यटकों को अपने अन्छुए पर्यटक स्थलों की ओर आकर्षिक करने का बेहतर प्रयास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यही मिशन का है कि जो पर्यटक स्थल अब तक पर्यटकों की नजरों से दूर हैं, उन्हें उजागर किया जाए, ताकि वहां तक पर्यटकों की पहुंच आसान हो सके। ऐसे स्थलों को टूरिज्म के माध्यम से विश्व मानचित्र पर लाने का प्रयास है। इस दौरान लोगों की ओर से रखी गई सड़क व एंबुलेंस की मांग को पूरा करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि जितना इस स्थल का प्रचार व प्रसार होगा, उतना ही आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। इस दौरान उन्होंने कलाकारों को बेहतर प्रस्तुति के लिए बधाई दी।उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति को बढ़ावा देते हुए जो पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास हो रहे हैं, वे काबिलेतारीफ हैं। इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यंजनों साग, बबरू, मधरा इत्यादि का स्वाद भी चखा और मिस्टेक विलेज के लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान ग्राम पंचायत सिंगी के उप-प्रधान अजय शर्मा तथा बीडीसी सदस्य राकेश भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री के समक्ष मिस्टिक विलेज की अवधारणा के बारे में बताया कि सिंगी, कोहलड़ी और खजियार पंचायत के युवा सामुदायिक आधारित पर्यटन(कम्युनिटी टूरिज्म) से में रुचि ले रहे हैं। इस अवसर पर डीडीओ डीआरडीए ओपी ठाकुर व नीरज, खंड विकास अधिकारी महेश, अधिशाषी अभियंता लोनिवि मंडल डलहौजी अतुल शर्मा, नाट आन मैप से राजेश, रेणु शर्मा, विकास, ज्योति, तनविंदर सिंह, मगनदीप, नवधा, कात्यायनी, दिव्यांशु, फातिमा, वैशनव के अलावा रवि कुमार, अजय कुमार, रजत कुमार, अजय शर्मा, विशाल, परवीन, राजेश कुमार, हरीश कुमार, अमित कुमार, लकी, विपिन, सोनू, मनीष शर्मा, रवि ठाकुर, नितिन गौतम, ऋषि, अरुण, शंकर कुमार, मनीष कुमार, अनूप कुमार, मुकेश कुमार, आदर्श कुमार, काकू शर्मा, सक्षम, विजय शर्मा, अभिषेक शर्मा, राकेश सोनू, नरेंद्र कुमार, यशू शर्मा, अभी शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। मिस्टिक विलेज पहला जनजातीय आधारित गांव है, जो कि सामुदायिक एवं जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है।इसके संचालन में स्वयं सहायता समूह गाब्दिका तथा पहचान सहित, नाट आन मैप संस्था का भी सहयोग है। एक्ट संस्था भी वैचारिक तौर पर सहयोग कर रही है। इसे और बेहतर बनाने की दिशा में सामुदायिक तौर पर प्रयास चल रहे हैं। बेहतर कार्यों के लिए कई बार मिस्टिक विलेज को पुरस्कार मिल चुका है।
चम्बा , 25 मई [ शिवानी ] ! केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने सामुदायिक पर्यटन पर कार्य कर रहे मिस्टिक विलेज खजियार का दौरा किया। केंद्रीय मंत्री के मिस्टिक विलेज पहुंचने पर मिस्टिक विलेज खजियार के लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। मिस्टिक विलेज टूरिज्म डिवेल्पमेंट कमेटी के सदस्यों ने बताया कि करीब नौ गांव के लोग सामुदायिक आधारिक जिम्मेदार पर्यटन से जुड़कर बेहतर कार्य कर रहे हैं।
वहीं, केंद्रीय मंत्री कमलेश पासवान ने खजियार के प्राकृतिक सौंदर्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि पर्यटन को रोजगार से जोड़ने को लेकर मिस्टिक विलेज की मुहिम भविष्य में युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में अहम भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की ओर से सामुदायिक आधारित पर्यटन को लेकर अनोखा प्रयास किया जा रहा है।उन्होंने बेहतर कार्यों के लिए नाट आन मैप संस्था के प्रयासों को भी सराहा।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
चलो चम्बा अभियान के बारे में उन्होंने बताया कि यह पर्यटकों को अपने अन्छुए पर्यटक स्थलों की ओर आकर्षिक करने का बेहतर प्रयास है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी यही मिशन का है कि जो पर्यटक स्थल अब तक पर्यटकों की नजरों से दूर हैं, उन्हें उजागर किया जाए, ताकि वहां तक पर्यटकों की पहुंच आसान हो सके। ऐसे स्थलों को टूरिज्म के माध्यम से विश्व मानचित्र पर लाने का प्रयास है।
इस दौरान लोगों की ओर से रखी गई सड़क व एंबुलेंस की मांग को पूरा करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि जितना इस स्थल का प्रचार व प्रसार होगा, उतना ही आने वाले समय में पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। इस दौरान उन्होंने कलाकारों को बेहतर प्रस्तुति के लिए बधाई दी।उन्होंने कहा कि अपनी संस्कृति को बढ़ावा देते हुए जो पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रयास हो रहे हैं, वे काबिलेतारीफ हैं।
इस दौरान उन्होंने स्थानीय व्यंजनों साग, बबरू, मधरा इत्यादि का स्वाद भी चखा और मिस्टेक विलेज के लोगों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान ग्राम पंचायत सिंगी के उप-प्रधान अजय शर्मा तथा बीडीसी सदस्य राकेश भी विशेष तौर पर मौजूद रहे। उन्होंने केंद्रीय मंत्री के समक्ष मिस्टिक विलेज की अवधारणा के बारे में बताया कि सिंगी, कोहलड़ी और खजियार पंचायत के युवा सामुदायिक आधारित पर्यटन(कम्युनिटी टूरिज्म) से में रुचि ले रहे हैं।
इस अवसर पर डीडीओ डीआरडीए ओपी ठाकुर व नीरज, खंड विकास अधिकारी महेश, अधिशाषी अभियंता लोनिवि मंडल डलहौजी अतुल शर्मा, नाट आन मैप से राजेश, रेणु शर्मा, विकास, ज्योति, तनविंदर सिंह, मगनदीप, नवधा, कात्यायनी, दिव्यांशु, फातिमा, वैशनव के अलावा रवि कुमार, अजय कुमार, रजत कुमार, अजय शर्मा, विशाल, परवीन, राजेश कुमार, हरीश कुमार, अमित कुमार, लकी, विपिन, सोनू, मनीष शर्मा, रवि ठाकुर, नितिन गौतम, ऋषि, अरुण, शंकर कुमार, मनीष कुमार, अनूप कुमार, मुकेश कुमार, आदर्श कुमार, काकू शर्मा, सक्षम, विजय शर्मा, अभिषेक शर्मा, राकेश सोनू, नरेंद्र कुमार, यशू शर्मा, अभी शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
मिस्टिक विलेज पहला जनजातीय आधारित गांव है, जो कि सामुदायिक एवं जिम्मेदार पर्यटन को बढ़ावा दे रहा है।इसके संचालन में स्वयं सहायता समूह गाब्दिका तथा पहचान सहित, नाट आन मैप संस्था का भी सहयोग है। एक्ट संस्था भी वैचारिक तौर पर सहयोग कर रही है। इसे और बेहतर बनाने की दिशा में सामुदायिक तौर पर प्रयास चल रहे हैं। बेहतर कार्यों के लिए कई बार मिस्टिक विलेज को पुरस्कार मिल चुका है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -