
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 13 जून [ शिवानी ] ! पिछले लगभग 2 महीनो से आयुष विभाग चम्बा और प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा जिला चम्बा के मुख्य चौगान नंबर 1 में रोजाना सुबह 06-00 से 07:00 बजे तक योग शिवर का फायदा चम्बा के लोग ले रहे है कुछ लोगो से शुरू हुआ योग शिवर आज चंबा के हर घर तक पोहंच रहा है कुछ लोग योग शिवर ने पोहंच कर तो कुछ लोग ऑनलाइन वीडियोस के माध्यम से इस शिवर से जुड़ कर योग अभ्यास कर रहे है प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने बताया की चम्बा चौगान से शुरू हुई यह मोहिम का लोगो को बहुत फायदा मिल रहा है अब आम जन मानस योग को अपनी दिनचर्या का एक भाग मानने लगा है। आयुष विभाग के जिला आयुष अधिकारी डॉ किरण शर्मा , डॉ योगेश जरियाल , डॉ कुलविंदर सन्धु,,डॉ सचिन शर्मा , डॉ मिनाक्षी , डॉ ईशा , डॉ वंदना , डॉ राजिंदर , डॉ कीर्ति , डॉ सुशील , डॉ राजीव , डॉ हुमा , डॉ सीमा, डॉ एकता ,इन्दु बाला चीफ एपीओ, योगिंद्र गुलेरिया एपीओ, बलबीर एपीओ ,केवल कृष्ण एपीओ ,मीनाक्षी एपीओ योग प्रशिक्षका मीना कुमारी द्वारा लोगो को योग सिखानाे का कार्य अलग अलग वार्ड व् पंचयत में किया जा रहा है। दीपक भाटिया ने बताया की जिला आयुष अधिकारी डॉ. किरण और डॉ योगेश जरयाल व् समस्त आयुष विभाग और प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के सहयोग से पिछले 2 महीने से चल रहे इस अभियान का चम्बा की जनता को बहुत लाभ मिल रहा है। लगातार बारिश के बावजूद भी लोगो की योग शिवर में संख्या बढ़ती जा रही है वहीं जिला आयुष अधिकारी किरण शर्मा जी ने बताया कि योग स्वस्थ व्यक्ति को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता हट। इसके अलावा बीमारियों से संबंधित योग करने पर मरीजों का राहत मिलती है। खास बात यह है कि कई ऐसी बीमारियां जिनका एलोपैथी में कोई इलाज नहीं है, योग साधना से उनका इलाज हो सकता है वही डॉ योगेश जरयाल ने बताया की योग शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है और मानसिक तनाव को दूर करता है। https://youtube.com/playlist?list=PLfNkwz3upB7OrrnGCDxBewe7LwsUn1bhs
चम्बा , 13 जून [ शिवानी ] ! पिछले लगभग 2 महीनो से आयुष विभाग चम्बा और प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था द्वारा जिला चम्बा के मुख्य चौगान नंबर 1 में रोजाना सुबह 06-00 से 07:00 बजे तक योग शिवर का फायदा चम्बा के लोग ले रहे है कुछ लोगो से शुरू हुआ योग शिवर आज चंबा के हर घर तक पोहंच रहा है कुछ लोग योग शिवर ने पोहंच कर तो कुछ लोग ऑनलाइन वीडियोस के माध्यम से इस शिवर से जुड़ कर योग अभ्यास कर रहे है प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के अध्यक्ष दीपक भाटिया ने बताया की चम्बा चौगान से शुरू हुई यह मोहिम का लोगो को बहुत फायदा मिल रहा है अब आम जन मानस योग को अपनी दिनचर्या का एक भाग मानने लगा है।
आयुष विभाग के जिला आयुष अधिकारी डॉ किरण शर्मा , डॉ योगेश जरियाल , डॉ कुलविंदर सन्धु,,डॉ सचिन शर्मा , डॉ मिनाक्षी , डॉ ईशा , डॉ वंदना , डॉ राजिंदर , डॉ कीर्ति , डॉ सुशील , डॉ राजीव , डॉ हुमा , डॉ सीमा, डॉ एकता ,इन्दु बाला चीफ एपीओ, योगिंद्र गुलेरिया एपीओ, बलबीर एपीओ ,केवल कृष्ण एपीओ ,मीनाक्षी एपीओ योग प्रशिक्षका मीना कुमारी द्वारा लोगो को योग सिखानाे का कार्य अलग अलग वार्ड व् पंचयत में किया जा रहा है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
दीपक भाटिया ने बताया की जिला आयुष अधिकारी डॉ. किरण और डॉ योगेश जरयाल व् समस्त आयुष विभाग और प्रेरणा द इंस्पिरेशन संस्था के सहयोग से पिछले 2 महीने से चल रहे इस अभियान का चम्बा की जनता को बहुत लाभ मिल रहा है।
लगातार बारिश के बावजूद भी लोगो की योग शिवर में संख्या बढ़ती जा रही है वहीं जिला आयुष अधिकारी किरण शर्मा जी ने बताया कि योग स्वस्थ व्यक्ति को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता हट। इसके अलावा बीमारियों से संबंधित योग करने पर मरीजों का राहत मिलती है।
खास बात यह है कि कई ऐसी बीमारियां जिनका एलोपैथी में कोई इलाज नहीं है, योग साधना से उनका इलाज हो सकता है वही डॉ योगेश जरयाल ने बताया की योग शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ता है और मानसिक तनाव को दूर करता है।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -