 
                                                 
                                                 
                                                 
                                                - विज्ञापन (Article Top Ad) -
चम्बा , 16 सितंबर [ शिवानी ] ! पिछले 14,वर्षों से चंबा के ऐतिहासिक चौगान में मणिमहेश लंगर सेवा जोकि श्री मणिमहेश कैलाश मानसरोवर यात्रा में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा लगाए गए लंगर के रूप में करता चला आ रहा है, इस बार भारी वर्षा के चलते उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। मणिमहेश लंगर सेवा के संचालक विजय कुमार सम्मी ने जिला प्रशासन का तह दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि बारिश से मची तबाही से जहां हर कोई त्राहि त्राहि कर रहा था, वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने उनका भरपूर सहयोग किया। बताते चले कि भारी बारिश के चलते आयोजित लंगर में सबसे ज्यादा तंगी पानी,और गैस स्लेंडर की देखने को मिली पर जब इस बात का पता जिला प्रशासन को लगा उन्होंने इन सभी समस्या का हल करके इस ब्रह्म रूपी सेवा लंगर को चलाए रखने में पूरा सहयोग दिया। मणिमहेश लंगर सेवा के संचालक विजय कुमार सम्मी जो आज उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल से मिलने और उनका धन्यवाद करने उनके कार्यालय पहुंचे। उन्होंने खासकर जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस बार भारी बारिश के चलते श्री मणिमहेश कैलाश यात्रा सभी यात्रियों पर बहुत भारी रही, और इस बीच जिले की सभी सड़के बारिश के कारण बंद हो गई थी, और तकरीबन मणिमहेश जाने वाले सभी श्रद्धालु जोकि चंबा में ही फंस गए थे,उनके खाने पीने की व्यवस्था यहीं चंबा के चौगान में चलती रही पर बारिश के कारण लंगर में पानी और गैस सिलेंडर की भारी दिक्कत आई,और जब इस बात का पता जिला प्रशासन को चला उन्होंने उस कठिन परिस्थिति में हमारा भरपूर सहयोग किया जिसके लिय आज हम जिला प्रशासन खासकर डीसी चंबा का धन्यवाद करने उनके यहां आए है। इस मौके पर डीसी चम्बा मुकेश रेप्सवाल ने कहा कि वैसे तो श्री मणिमहेश कैलाश की यात्रा पर बारिश का होना तो स्वाभाविक है पर 24,से लेकर 26,तक जिस तरह से बारिश हुई उससे बड़ा ही नुकसान हुआ है, जहां तक मणिमहेश जाने वाले जितने भी श्रद्धालु थे, इस बारिश के कारण उसी जगह स्थिर रहे और वह लोग आगे नहीं जा पाए। उन्होंने बताया कि 10,से 12, हज़ार के करीब मणिमहेश जाने वाले श्रद्धालु जोकि चंबा में ही फंसे हुए थे उनकी सेवा में चंबा की कई संस्थाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया, वहीं आज मणिमहेश लंगर सेवा के संचालक विजय कुमार सम्मी जिनका कृष्ण ज्यूलर के नाम से इस लंगर को चलाते है उन्होंने भी लगातार दस दिनों तक फंसे हुए श्रद्धालुओं की बहुत सेवा की। उन्होंने इसके लिए मणिमहेश लंगर सेवा के संचालक विजय कुमार सम्मी इसके लिए धन्यवाद के साथ साधुवाद दिया,और कहा कि वह आगे भी इसी तरह से लोगों की सेवा करते रहे।
चम्बा , 16 सितंबर [ शिवानी ] ! पिछले 14,वर्षों से चंबा के ऐतिहासिक चौगान में मणिमहेश लंगर सेवा जोकि श्री मणिमहेश कैलाश मानसरोवर यात्रा में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सेवा लगाए गए लंगर के रूप में करता चला आ रहा है, इस बार भारी वर्षा के चलते उनको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
मणिमहेश लंगर सेवा के संचालक विजय कुमार सम्मी ने जिला प्रशासन का तह दिल से धन्यवाद करते हुए कहा कि बारिश से मची तबाही से जहां हर कोई त्राहि त्राहि कर रहा था, वहीं जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने उनका भरपूर सहयोग किया। बताते चले कि भारी बारिश के चलते आयोजित लंगर में सबसे ज्यादा तंगी पानी,और गैस स्लेंडर की देखने को मिली पर जब इस बात का पता जिला प्रशासन को लगा उन्होंने इन सभी समस्या का हल करके इस ब्रह्म रूपी सेवा लंगर को चलाए रखने में पूरा सहयोग दिया।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
मणिमहेश लंगर सेवा के संचालक विजय कुमार सम्मी जो आज उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल से मिलने और उनका धन्यवाद करने उनके कार्यालय पहुंचे। उन्होंने खासकर जिला प्रशासन का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस बार भारी बारिश के चलते श्री मणिमहेश कैलाश यात्रा सभी यात्रियों पर बहुत भारी रही, और इस बीच जिले की सभी सड़के बारिश के कारण बंद हो गई थी, और तकरीबन मणिमहेश जाने वाले सभी श्रद्धालु जोकि चंबा में ही फंस गए थे,उनके खाने पीने की व्यवस्था यहीं चंबा के चौगान में चलती रही पर बारिश के कारण लंगर में पानी और गैस सिलेंडर की भारी दिक्कत आई,और जब इस बात का पता जिला प्रशासन को चला उन्होंने उस कठिन परिस्थिति में हमारा भरपूर सहयोग किया जिसके लिय आज हम जिला प्रशासन खासकर डीसी चंबा का धन्यवाद करने उनके यहां आए है।
इस मौके पर डीसी चम्बा मुकेश रेप्सवाल ने कहा कि वैसे तो श्री मणिमहेश कैलाश की यात्रा पर बारिश का होना तो स्वाभाविक है पर 24,से लेकर 26,तक जिस तरह से बारिश हुई उससे बड़ा ही नुकसान हुआ है, जहां तक मणिमहेश जाने वाले जितने भी श्रद्धालु थे, इस बारिश के कारण उसी जगह स्थिर रहे और वह लोग आगे नहीं जा पाए। उन्होंने बताया कि 10,से 12, हज़ार के करीब मणिमहेश जाने वाले श्रद्धालु जोकि चंबा में ही फंसे हुए थे उनकी सेवा में चंबा की कई संस्थाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया, वहीं आज मणिमहेश लंगर सेवा के संचालक विजय कुमार सम्मी जिनका कृष्ण ज्यूलर के नाम से इस लंगर को चलाते है उन्होंने भी लगातार दस दिनों तक फंसे हुए श्रद्धालुओं की बहुत सेवा की। उन्होंने इसके लिए मणिमहेश लंगर सेवा के संचालक विजय कुमार सम्मी इसके लिए धन्यवाद के साथ साधुवाद दिया,और कहा कि वह आगे भी इसी तरह से लोगों की सेवा करते रहे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
 
                                                                                         
                                                                                         
                                                                                         
                                                                                        - विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
 
                                                                                         
                                                                                        - विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
 
                                                                                 
                                                                                 
                                                                                 
                                                                                 
                                                                                         
                                                                                        - विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -