सांसद सुरेश कश्यप की अगुवाई में की गई यात्रा, 25 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक होगी विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला- सुरेश कश्यप, विभिन्न प्रोजेक्ट्स में हिमाचल के हिस्से पर भी बोले सांसद, कहा- हिमाचल को मिलना चाहिए उसका हक,
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
शिमला , 19 नवंबर [ विशाल सूद ] ! देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को शिमला के सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में संजौली बाजार से माल रोड तक एकता यात्रा आयोजित की गई। इस दौरान उनके साथ पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और पूर्व सांसद सुरेश चंदेल भी मौजूद रहे। इस एकता यात्रा में शहरभर के युवाओं ने भी हिस्सा लिया। यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती और 150वीं जयंती पूरे देशभर में मनाई जा रही है और इस क्रम में कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि एकता दिवस 31 अक्टूबर को, उनकी जयंती के दिन, पूरे देशभर में मनाया गया और इसके बाद यह क्रम 25 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक चलने वाला है, जिसके दौरान देशभर में इस प्रकार की पदयात्राएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन यात्राओं के माध्यम से सरदार वल्लभभाई पटेल का वह संदेश याद किया जा रहा है, जिनकी वजह से देश की 565 रियासतों में से 562 रियासतों का विलय हुआ और बाद में शेष दो रियासतों का भी एकीकरण कर देश को एक सूत्र में बांधा गया। सरदार पटेल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उन्होंने देश को संगठित किया, उसी तरह हमारा देश आगे भी संगठित होकर प्रगति करे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने रियासतों को जोड़कर भारत माता का निर्माण किया था। सांसद ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं। जिस प्रकार से हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने हैं और सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भी हैं, उसी तरह अगला लक्ष्य है कि 2047 तक भारत विश्व गुरु बने और विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा हो। इस यात्रा का उद्देश्य भी यही संदेश देना है। सांसद सुरेश कश्यप से जब विभिन्न प्रोजेक्ट्स में हिमाचल प्रदेश के हिस्से को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का जो हक है, वह निश्चित रूप से मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तीन राज्य अलग-अलग बने थे, तब हिमाचल को जनसंख्या के आधार पर जो हिस्सा तय हुआ था, वह उसे मिलना चाहिए।
शिमला , 19 नवंबर [ विशाल सूद ] ! देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर भारतीय जनता पार्टी देशभर में कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को शिमला के सांसद सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में संजौली बाजार से माल रोड तक एकता यात्रा आयोजित की गई। इस दौरान उनके साथ पूर्व शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज और पूर्व सांसद सुरेश चंदेल भी मौजूद रहे।
इस एकता यात्रा में शहरभर के युवाओं ने भी हिस्सा लिया। यात्रा के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि सरदार पटेल की जयंती और 150वीं जयंती पूरे देशभर में मनाई जा रही है और इस क्रम में कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
उन्होंने कहा कि एकता दिवस 31 अक्टूबर को, उनकी जयंती के दिन, पूरे देशभर में मनाया गया और इसके बाद यह क्रम 25 अक्टूबर से 6 दिसंबर तक चलने वाला है, जिसके दौरान देशभर में इस प्रकार की पदयात्राएं आयोजित की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि इन यात्राओं के माध्यम से सरदार वल्लभभाई पटेल का वह संदेश याद किया जा रहा है, जिनकी वजह से देश की 565 रियासतों में से 562 रियासतों का विलय हुआ और बाद में शेष दो रियासतों का भी एकीकरण कर देश को एक सूत्र में बांधा गया।
सरदार पटेल को याद करते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार उन्होंने देश को संगठित किया, उसी तरह हमारा देश आगे भी संगठित होकर प्रगति करे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने रियासतों को जोड़कर भारत माता का निर्माण किया था।
सांसद ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को आगे ले जाने का कार्य कर रहे हैं। जिस प्रकार से हम दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बने हैं और सबसे तेज गति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था भी हैं, उसी तरह अगला लक्ष्य है कि 2047 तक भारत विश्व गुरु बने और विकसित राष्ट्र के रूप में खड़ा हो। इस यात्रा का उद्देश्य भी यही संदेश देना है।
सांसद सुरेश कश्यप से जब विभिन्न प्रोजेक्ट्स में हिमाचल प्रदेश के हिस्से को लेकर सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश का जो हक है, वह निश्चित रूप से मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब तीन राज्य अलग-अलग बने थे, तब हिमाचल को जनसंख्या के आधार पर जो हिस्सा तय हुआ था, वह उसे मिलना चाहिए।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -