ईवीएम की सुरक्षा में तैनात 8 पुलिसकर्मी ड्यूटी से थे नदारद तो सभी को किया निलंबित, पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संदीप धवल ने दी जानकारी कहा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के चलते हुई कार्यवाही, सभी लाइनहाजिर, डीएसपी मनीष चौधरी मामले की जांच कर दो माह में रिपोर्ट करेंगे प्रस्तुत.
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
बिलासपुर , 14 नवंबर [ विशाल सूद ] - हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आयी है. जी हाँ बिलासपुर शहर में ईवीएम सुरक्षा को लेकर तैनात पुलिसकर्मियों के नदारद मिलने के चलते निलंबन की गाज उनपर गिरी है, जिन्हें लाइन हाजिर किया गया है. मामला कुछ ऐसा है की बिलासपुर शहर में दो स्थानों पर ईवीएम की सुरक्षा के मद्देनजर गार्द तैनात की गई है, जिनमें पुलिसकर्मी व होमगार्ड के जवान शामिल है. वहीं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर व लखनपुर (स्ट्रांग रूम) में ईवीएम रखी गयी है जिनकी सुरक्षा गार्द द्वारा जी जाती हैं. वहीं जब बुधवार देर रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शिव चौधरी ने दोनों ही जगहों का औचक निरीक्षण किया तो मौके पर पुलिसकर्मी नदारद पाए गए, जिसके तुरंत बाद एएसपी शिव चौधरी ने एसपी संदीप धवल को इसकी सूचना दी और मामले की गंभीरता व अनुशासनहीनता व संवेदनशील ड्यूटी में लापरवाही को देखते हुए एसपी द्वारा 2 हवलदार व 6 कांस्टेबल को निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया है. इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने कहा कि एएसपी शिव चौधरी द्वारा ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था की जाँच के लिए लखनपुर स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया गया था जहाँ गार्द में एक हवलदार व 5 कांस्टेबल नदारद मिले, जबकि संतरी ऑन ड्यूटी मौजूद मिले। इसी तरह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में जहाँ दो गार्द (नैनादेवी व सदर) ड्यूटी पर तैनात रहती है जिसमें एक हवलदार व एक कांस्टेबल नदारद पाए गए थे जिनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाते हुए सभी हवलदार व कांस्टेबल को निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है और डीएसपी मनीष चौधरी पूरे मामले की जाँच कर दो माह के भीतर जाँच रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करेंगे।
बिलासपुर , 14 नवंबर [ विशाल सूद ] - हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला में ईवीएम की सुरक्षा को लेकर बड़ी लापरवाही सामने आयी है. जी हाँ बिलासपुर शहर में ईवीएम सुरक्षा को लेकर तैनात पुलिसकर्मियों के नदारद मिलने के चलते निलंबन की गाज उनपर गिरी है, जिन्हें लाइन हाजिर किया गया है. मामला कुछ ऐसा है की बिलासपुर शहर में दो स्थानों पर ईवीएम की सुरक्षा के मद्देनजर गार्द तैनात की गई है, जिनमें पुलिसकर्मी व होमगार्ड के जवान शामिल है.
वहीं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर व लखनपुर (स्ट्रांग रूम) में ईवीएम रखी गयी है जिनकी सुरक्षा गार्द द्वारा जी जाती हैं. वहीं जब बुधवार देर रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शिव चौधरी ने दोनों ही जगहों का औचक निरीक्षण किया तो मौके पर पुलिसकर्मी नदारद पाए गए, जिसके तुरंत बाद एएसपी शिव चौधरी ने एसपी संदीप धवल को इसकी सूचना दी और मामले की गंभीरता व अनुशासनहीनता व संवेदनशील ड्यूटी में लापरवाही को देखते हुए एसपी द्वारा 2 हवलदार व 6 कांस्टेबल को निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया है.
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस बात की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने कहा कि एएसपी शिव चौधरी द्वारा ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था की जाँच के लिए लखनपुर स्ट्रांग रूम का औचक निरीक्षण किया गया था जहाँ गार्द में एक हवलदार व 5 कांस्टेबल नदारद मिले, जबकि संतरी ऑन ड्यूटी मौजूद मिले।
इसी तरह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर में जहाँ दो गार्द (नैनादेवी व सदर) ड्यूटी पर तैनात रहती है जिसमें एक हवलदार व एक कांस्टेबल नदारद पाए गए थे जिनके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाते हुए सभी हवलदार व कांस्टेबल को निलंबित कर लाइन हाजिर किया गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि इस मामले की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है और डीएसपी मनीष चौधरी पूरे मामले की जाँच कर दो माह के भीतर जाँच रिपोर्ट उन्हें प्रस्तुत करेंगे।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -