
- विज्ञापन (Article Top Ad) -
हमीरपुर , 04 अगस्त [ बिंदिया ठाकुर ] ! हिम जागृति मंच कांगडा द्वारा आयोजित बिग टैलेंट हंट ऑफ हिमाचल प्रदेश सीजन- 4 का आयोजन देहरा, कांगड़ा में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में 3 अगस्त 2025 को किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से विभिन्न विभिन्न प्रतिभाओं के बच्चों ने भाग लिया और अपने टैलेंट को उपस्थित जनसमूह के सामने रखा तथा नामी निर्णायक मंडल द्वारा उनके टैलेंट को देखकर विजेता ,उपविजेता घोषित किये गये। इसी कड़ी में योग कैटेगरी में प्रिंस डोगरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और साथ में दिशा डोगरा द्वितीय स्थान पर रही। आपको बता दें प्रिंस डोगरा गांव खियूंद, डाकघर चौरी तहसील सुजानपुर का रहने वाला है और प्रिंस डोगरा को रबर बॉय के नाम से भी जाना जाता है प्रिंस डोगरा पांचवी कक्षा का छात्र है जो कि अपनी शिक्षा सुपर मैग्नेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर से प्राप्त कर रहा है। प्रिंस डोगरा अपने योगासनों का प्रशिक्षण कर्म योगशाला हमीरपुर से ले रहा है प्रिंस डोगरा द्वारा ये शो जीतने पर उसके घर, गांव व आसपास खुशी का माहौल है। इस अवसर पर प्रिंस डोगरा के पिता व प्रशिक्षक शशि कुमार डी पी ई ने प्रिंस डोगरा को बधाई देने के साथ-साथ और अधिक कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया व हिम जागृति मंच द्वारा बच्चों को अपना हुनर दिखाने के लिए मंच प्रदान करने के लिए व साथ में अतिथिगण और निर्णायक मंडल का धन्यवाद किया।
हमीरपुर , 04 अगस्त [ बिंदिया ठाकुर ] ! हिम जागृति मंच कांगडा द्वारा आयोजित बिग टैलेंट हंट ऑफ हिमाचल प्रदेश सीजन- 4 का आयोजन देहरा, कांगड़ा में केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय में 3 अगस्त 2025 को किया गया। जिसमें हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों से विभिन्न विभिन्न प्रतिभाओं के बच्चों ने भाग लिया और अपने टैलेंट को उपस्थित जनसमूह के सामने रखा तथा नामी निर्णायक मंडल द्वारा उनके टैलेंट को देखकर विजेता ,उपविजेता घोषित किये गये। इसी कड़ी में योग कैटेगरी में प्रिंस डोगरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और साथ में दिशा डोगरा द्वितीय स्थान पर रही।
आपको बता दें प्रिंस डोगरा गांव खियूंद, डाकघर चौरी तहसील सुजानपुर का रहने वाला है और प्रिंस डोगरा को रबर बॉय के नाम से भी जाना जाता है प्रिंस डोगरा पांचवी कक्षा का छात्र है जो कि अपनी शिक्षा सुपर मैग्नेट सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर से प्राप्त कर रहा है। प्रिंस डोगरा अपने योगासनों का प्रशिक्षण कर्म योगशाला हमीरपुर से ले रहा है प्रिंस डोगरा द्वारा ये शो जीतने पर उसके घर, गांव व आसपास खुशी का माहौल है।
- विज्ञापन (Article Inline Ad) -
इस अवसर पर प्रिंस डोगरा के पिता व प्रशिक्षक शशि कुमार डी पी ई ने प्रिंस डोगरा को बधाई देने के साथ-साथ और अधिक कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया व हिम जागृति मंच द्वारा बच्चों को अपना हुनर दिखाने के लिए मंच प्रदान करने के लिए व साथ में अतिथिगण और निर्णायक मंडल का धन्यवाद किया।
- विज्ञापन (Article Bottom Ad) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 1) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 2) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 3) -
- विज्ञापन (Sidebar Ad 4) -